मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल की तरह सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी लगे आइसोलेशन कोच: प्रज्ञा सिंह ठाकुर - West Central Railway

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन की तरह सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी आइसोलेशन कोच लगाने के निर्देश दिए.

MP Sadhvi Pragya Singh Thakur
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

By

Published : Apr 26, 2021, 8:03 PM IST

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे की स्थाई समिति की बैठक में सोमवार को समिति की सदस्य भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हुईं. इस दौरान सांसद ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन की तरह सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी आइसोलेशन कोच लगाने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने रेलवे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की गति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द उन्हें पूरा करने के लिए कहा.

सीहोर में ट्रेनों के स्टापेज की मांग
सांसद ने सीहोर नगर के व्यावसायिक और पर्यटन महत्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधानुसार यहां से गुजरने वाली भुज शालीमार एक्सप्रेस, इंदौर- गुवाहाटी एक्सप्रेस, इंदौर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, क्षिप्रा एक्सप्रेस, अहिल्या नगरी एक्सप्रेस, जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस, जबलपुर- बांदा एक्सप्रेस को भी स्टापेज देने की मांग की है. वहीं, रेलवे प्रबंधन द्वारा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को शीघ्र ही सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details