भोपाल। मध्य प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए 6 जिलों की 24 लघु सिंचाई योजनाओं के लिए 134 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है. इन परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश में 8 हजार 979 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता विकसित होगी.स्वीकृत की गई लघु सिंचाई योजना का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
किसानों के लिए गुड न्यूज, 134 करोड़ की सिंचाई परियोजना की मिली सौगात - irrigation project IN MADHYA PRADESH
सिंचाई का रकबा बढ़ाने प्रदेश के 6 जिलों के लघु सिंचाई योजनाओं के लिए 134 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है.योजना का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
सिंचाई योजनाओं में राजगढ़ जिले में तीन सिंचाई योजनाएं शामिल है. राजगढ़ के खोखरिया तालाब के लिए 4 करोड़ 90 लाख, करनपुरा बैराज के लिए एक करोड़ 96 लाख और भागोरी तालाब यूनिट के लिए 5 करोड़ चमेला स्वीकृत किए गए हैं. सीहोर के लिए 2 करोड़ 70 लाख, विदिशा जिले के लिए 11 करोड़ 72 लाख स्वीकृत हुए हैं. योजनाओं के पूरा होने से नौशाद सी हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी.
मध्य प्रदेश के सिंचित क्षेत्र में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 2016 -17 कि बात करे तो मध्य प्रदेश के संचित क्षेत्र में 9876 हजार हेक्टेयर था.जो 2017-18 में बढ़कर 10 हजार 566 हजार हेक्टेयर हो गया. हालांकि इसमें नेहरों केसरिया सिंचाई का रकबा 1 हजार 856.9 हजार हेक्टेयर है.