भोपाल।आईआरसीटीसी भारत दर्शन की जगह स्वदेश दर्शन ट्रेनों को चलाने जा रहा है. इसमें यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि की गई है. हालांकि किराये में कुछ बढ़ोत्तरी की गई है. आईआरसीटीसी द्वारा मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाने की सूचना जबलपुर रेल मंडल ने जारी की है. इसके तहत यह ट्रेन 26 मार्च को रीवा से रवाना होगी. यह रीवा से होकर जबलपुर, रानी कमालपति रेलवे स्टेशन भोपाल, इंदौर स्टेशनों से गुजरेगी. इन स्टेशनों से यात्री इस विशेष ट्रेन में सवार हो सकेंगे.
कहां-कहां के दर्शन होंगे :रेलवे के जबलपुर मंडल के महाप्रबंधक आफिस से जारी सूचना के अनुसार इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह यात्रा 10 से 11 दिन की होगी. इस यात्रा के तहत यात्रियों को द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं वडोदरा के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. हिंदू धर्म में ज्योर्तिलिंग के दर्शन के महत्व को देखते हुए आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन को चलाने की योजना बनाई है. इस ट्रेन से 7 ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.