भोपाल। राजधानी में उर्दू अकादमी ने रविंद्र भवन में इकबाल समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मशहूर गजल गायक मोहम्मद हुसैन अहमद हुसैन ने अपनी गायकी से समां बांधा. इस दौरान प्रशासनकि अधिकारी की मौजूदगी भी रही.
राजधानी में मनाया गया इकबाल समारोह, हुसैन ब्रदर्स ने बांधा समां - उर्दू अकादमी
भोपाल में उर्दू अकादमी ने रविंद्र भवन में इकबाल समारोह का आयोजन किया. जिसमें मशहूर गजल गायक मोहम्मद हुसैन और अहमद हुसैन ने शिरकत की.
इकबाल समारोह में हुसैन ब्रदर्स ने बांधा समां
मोहम्मद हुसैन और अहमद हुसैन ने महफिल की शुरुआत अल्लामा इकबाल की गजल से की. जिसके बाद मोहम्मद हुसैन ने कहा कि भोपाल से उनका पुराना रिश्ता है. उन्होंने कहा कि ये अहले सुखन का शहर है. यहां के लोग शायरी और साहित्य को समझते हैं. साथ ही कलाकारों को बहुत मोहब्बत देते हैं.