भोपाल। प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से ही मुख्मंत्री कमलनाथ अब तक कई बार अधिकारियों के तबादले कर चुके है. एक बार फिए एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कई अधिकारियों को स्थानांतरण कर दिया है.
टीके विद्यार्थी को एसपी पीटीसी इंदौर पदस्थ किया गया है. अमन सिंह राठौर को सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर भेजा गया है, तो वहीं वाहिनी सिंह को सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल मुरैना बनाया गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक अरविंद कुमार सक्सेना को पुलिस मुख्यालय भोपाल इकाई भेजा दिया गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत खरे को पुलिस मुख्यालय भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया है. रियाज इकबाल को सहायक पुलिस निरीक्षक साइबर सेल भेज दिया गया है.
भरत यादव ग्वालियर कलेक्टर को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम भोपाल दिया गया है. वहीं अनुराग चौधरी सिंगरौली कलेक्टर को ग्वालियर कलेक्टर बनाया गया है. 2 मार्च 2019 को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम भोपाल पदस्थ किया गया था.
वही एक और आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के विनोद कुमार शर्मा अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर में पदस्थ किया गया है. सुरेश कुमार सचिव राजस्व मंडल-ग्वालियर को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम को ग्वालियर में पदस्थ किया गया है.