मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में फिर IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, नई सूची जारी - पुलिस मुख्यालय भोपाल

मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने एक बार फिर देर रात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसकी नई लिस्ट जारी कर दी गई है.

Ministry, Madhya Pradesh
मंत्रालय भवन

By

Published : Jul 21, 2020, 6:43 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 7:10 AM IST

भोपाल। राज्य में कोरोना महामारी के दौरान भी प्रशासनिक कसावट का दौर जारी है. गृह विभाग ने एक बार फिर कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जबकि मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली में पदस्थ मुकेश कुमार जैन को वापस मध्यप्रदेश बुलाया गया है. उनकी सेवाएं परिवहन विभाग को सौंपते हुए उन्हें परिवहन आयुक्त ग्वालियर बनाया गया है. गृह विभाग के अपर सचिव आरआर भोसले ने नई सूची जारी की है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ अरविंद कुमार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेल) भोपाल का दायित्व सौंपा गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला अपराध पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ अन्वेष मंगलम को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय भोपाल का दायित्व सौंपा गया है. विशेष कर्तव्यस्त अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली में पदस्थ मुकेश कुमार जैन की सेवाएं परिवहन विभाग को सौंपते हुए उन्हें परिवहन आयुक्त ग्वालियर बनाया गया है.

इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ अजय कुमार शर्मा को नवीन पदस्थापना देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल का दायित्व सौंपा गया है, वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल का काम संभाल रहे संजय वी माने को नवीन पदस्थापना देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला अपराध) पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संचालक मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौरी भोपाल में पदस्थ के.टी. वाइफे को नवीन पदस्थापना देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपुस्था लोकायुक्त संगठन मध्यप्रदेश भोपाल बनाया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं पुलिस मुख्यालय भोपाल जी अखेतो को नवीन पदस्थापना देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसआईएसएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है.

इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसआईएसएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ अनिल कुमार का ट्रांसफर करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की (योजना) पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना) पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ अनंत कुमार सिंह को ट्रांसफर करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विपुस्था, लोकायुक्त संगठन मध्यप्रदेश भोपाल बनाया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ राजा बाबू सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौरी का दायित्व सौंपा गया है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details