भोपाल। IPS मीट के चलते गुरुवार को बड़े तालाब पर आईपीएस ऑफिसर्स के लिए बोटिंग का आयोजन किया गया, लेकिन इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां आईपीएस ऑफिसर्स के बीच ड्रैगन बोट रेस चल रही थी, इसी दौरान एक ड्रैगन बोट का अचानक संतुलन बिगड़ गया और पलटी गई. हालांकि लाइफ जैकेट पहने होने की वजह से सभी अधिकारी सुरक्षित रहे. बोट में डीजीपी वीके सिंह की पत्नी समेत बड़े अधिकारी बैठे हुए थे. सभी अधिकारी सुरक्षित हैं.
IPS मीट के दौरान हादसा, बड़ी झील में गिरी अधिकारियों की बोट - लाइफ जैकेट
भोपाल में आईपीएस मीट में हो रही ड्रैगन बोट रेस में एक बोट अचानक पलट गई. लाइफ जैकेट होने की वजह से बोट में बैठे सभी अधिकारी सुरक्षित बाहर निकले.
![IPS मीट के दौरान हादसा, बड़ी झील में गिरी अधिकारियों की बोट IPS officers' boat overturned](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6138198-thumbnail-3x2-img.jpg)
आईपीएस अफसरों की बोट पलटी
आईपीएस अफसरों की बोट पलटी
दो दिवसीय आईपीएस मीट में कल्चर प्रोग्राम के अलावा कई गेम्स भी खेले जा रहे हैं. जिसके चलते भोपाल के बड़े तालाब पर आईपीएस आफिसर्स के लिए बोटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिकारियों की एक बोट का अचानक संतुलन बिगड़ गया और बोट पलट गई. बोट में बैठे सभी अधिकारियों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.
Last Updated : Feb 20, 2020, 3:28 PM IST