मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू हिंसा के आरोप में IPS पुरुषोत्तम शर्मा निलंबित, हो सकती है बड़ी कार्रवाई - पुरुषोत्तम शर्मा निलंबित

IPS पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी से मारपीट के बाद वायरल हुए वीडियो को लेकर उन्होंने अपना जवाब दिया. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से उन्हें घरेलू हिंसा के आरोप में प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया है.

purushottam
DG पुरुषोत्तम शर्मा

By

Published : Sep 29, 2020, 8:55 PM IST

भोपाल।प्रदेश के वरिष्ठ IPS अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जबसे उनका अपनी पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, तब से लगातार वे मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं. जहां एक तरफ सरकार के द्वारा पहले ही उन्हें पद से हटा दिया गया था, तो वहीं महिला आयोग ने भी उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

इसके अलावा गृह विभाग के द्वारा भी वायरल हुए वीडियो के बाद मंगलवार शाम 5:30 बजे तक उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया. हालांकि पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा सही समय पर जवाब दे दिया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से उन्हें घरेलू हिंसा के चलते सरकार ने निलंबित कर दिया है.

पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्नी के साथ मारपीट के मामले में अपना जवाब देते हुए कहा है कि, 'यह महिला प्रताड़ना नहीं, बल्कि पुरुष प्रताड़ना का केस है. क्योकि मेरी पत्नी के द्वारा मेरी बेटी पर भी हमला किया जा चुका है. मैंने अपनी पत्नी के लिए जीवन भर सब कुछ किया है. यहां तक कि, मेरे द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर एक मकान की रजिस्ट्री भी कराई गई है. इसके अलावा मेरी पत्नी की मैंने एफडी भी करवाई है, लेकिन यहां मेरी निजता का हनन हो रहा है'.

पत्नी के साथ मारपीट के मामले में लगातार आलोचना झेल रहे आईपीएस अधिकारी की बेटी ने भी अपने पिता का सपोर्ट करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर अपनी मां के मानसिक रूप से कमजोर होने की बात कही है.पुरुषोत्तम शर्मा वर्ष 1986 रैंक के आईपीएस अधिकारी हैं, लेकिन पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद से ही वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब उन्हें इस मामले को लेकर कई जगह जवाब देना पड़ रहा है.

बता दे कि, यह मामला सामने आने के बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि, आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को शासन सेवानिवृत्ति भी दे सकता है. हालांकि उन्हें केवल निलंबित ही किया गया है. वहीं दूसरी ओर वीडियो में दिखाई दे रही युवती के द्वारा भी इस मामले को लेकर शाहपुरा थाने में शिकायत की गई है. हालांकि अभी तक पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. और न ही किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details