भोपाल। मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और डीजी एसएएफ विजय यादव ने मध्य प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि यह समय मैदान में तैनात अमले का उत्साह बनाए रखने का है. फील्ड में जो लोग काम कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करते रहें, उनकी जरूरतों पर और कल्याण पर ध्यान दें.
IPS एसोसिएशन के अध्यक्ष की पुलिस अधीक्षकों से अपील, फील्ड में मौजूद कर्मियों का बढ़ाते रहें उत्साह - पुलिस अधीक्षकों से अपील
प्रदेश में कोरोना के खतरे को देखते हुए चल रहे लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और डीजी एसएएफ विजय यादव ने मध्य प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से अपील की है कि वे फील्ड में मौजूद कर्मियों का उत्साह बढ़ाते रहें.
उनसे व्यक्तिगत बात करें और उनके परिवार का हाल-चाल भी जानें. पुलिस कप्तान होने के कारण यह जिम्मेदारी बनती है, कि हम अपने फोर्स का मनोबल बढ़ाएं और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें. उनकी सुरक्षा के उपाय करें. उन्हें बताएं कि वह अपने परिवार के साथ भी सुरक्षा प्रोटोकॉल का ध्यान रखें.
पुलिस कर्मचारियों को सिर्फ संदेश नहीं भेजें उनसे व्यक्तिगत चर्चा करें. यादव ने खासतौर पर युवा आईपीएस अफसरों से अपील की है कि वे मैदान में मोर्चा संभालें और अमले को नेतृत्व प्रदान करें.