भोपाल:CM शिवराज सिंह चौहान के लॉ एंड आर्डर मीटिंग के बाद एमपी में पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में है. भोपाल क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भोपाल में दो जगह छापेमारी कर लगभग 11 लोगों को ऑनलाइन मोबाइल से सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया. दरअसल ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे के बढ़ते कारोबार के चलते मुख्यमंत्री ने इस पर विशेष रुप से ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था. इस समय IPL के मैच चल रहे हैं और भारी पैसा सट्टा बाजार में लगाया जा रहा है. लोग बड़ी संख्या में ऑनलाइन दांव लगा रहे हैं जिस पर प्रशासन नकेल कस रहा है.
IPL Satta Bhopal: आईपीएल सट्टा के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच का एक्शन, 9 सटोरियों गिरफ्तार - भोपाल क्राइम ब्रांच
भोपाल के कोलार इलाके के सिद्धार्थ टावर में IPL सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की गई. भोपाल क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को आरोपी बनाया. जिसमें से 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 2 लोग अभी फरार हैं. वहीं कोहेफिजा थाना क्षेत्र के लालघाटी में दूसरी कार्रवाई की गई. जिसमें तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें...
- IPL मैच में सट्टा लगाने वाले 10 सटोरिए धरे गये, 1 लैपटॉप सहित कई मोबाईल जब्त
- Sagar Rape Case: 10 रुपए का लालच देकर 8 साल की मासूम को ले गया दरिंदा, फिर किया गंदा काम
- मासूम का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, गांव में तनाव
- Jabalpur: मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला 10 हजार का इनामी पुलिस की गिरफ्त में
क्या बोले अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान: भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि "पहले भी भोपाल क्राइम ब्रांच लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है. पहले लोग पर्ची से सट्टा लगाते थे और सट्टा खेलते थे. लेकिन अब ऑनलाइन साइट पर जाकर मोबाइल से ही सट्टा आसानी से खेला जा रहा है, ऐसे में पिछले कई दिनों से भोपाल क्राइम ब्रांच लगातार इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. बुधवार को भोपाल क्राइम ब्रांच टीम ने भोपाल में दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर गिरफ्तारियां की हैं. मोबाइल के माध्यम से सट्टा खेल रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भोपाल क्राइम ब्रांच ऐसे लोगों की तलाश में है जो ऑनलाइन साइट्स के माध्यम से इस सट्टे के कारोबार में लगे हुए हैं और लोगों को सट्टा खिला रहे हैं."