भोपाल। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एबीडी एरिया में निवेश करने के लिए इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया. इसमें प्रदेश समेत देशभर के इन्वेस्टर शामिल हुए. मीट के दौरान इन्वेस्टर्स ने कई तरह की मांग स्मार्ट सिटी के सामने रखीं.
सिंगल विंडो सिस्टम की मांग
ज्यादातर इन्वेस्टर्स ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के सामने सिंगल विंडो सिस्टम बनाने की मांग रखी. उनका कहना है कि, इन्वेस्टर्स को यहां- वहां परमिशन के लिए भटकना ना पड़े, सभी परमिशन एक ही जगह मिल जाए, इसके लिए स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन को सिंगल विंडो सिस्टम लागू करना चाहिए, इससे इन्वेस्टर को राहत मिलेगी.
स्मार्ट सिटी के प्लॉट बिकना मुश्किल
इन्वेस्टर का ये भी कहना था कि, एंप्लॉयमेंट को लेकर माहौल बनाना पड़ेगा, शहर में एंप्लॉयमेंट नहीं है. फ्लाइट की कनेक्टिविटी भी दूसरे शहरों से काफी कम है, एक प्लॉट की कीमत 30 से 40 करोड़ है, निर्माण में 50 करोड़ के करीब खर्चा होगा. 100 करोड़ का एक प्रोजेक्ट पड़ेगा. एक ओपन फोरम में इसको लेकर चर्चा होनी चाहिए, नहीं तो स्मार्ट सिटी के प्लॉट बिकना मुश्किल है.
करोड़ों की कीमत के 98 प्लॉट
एबीडी परियोजना के अंतर्गत स्मार्ट सिटी 342 एकड़ जमीन पर विकास कार्य कर रही है. इस क्षेत्र में आवासीय, व्यवसायिक और पीएसपी उपयोग के लिए स्मार्ट सिटी अपनी लैंड सेल कर रहा है. 98 प्लॉट स्मार्ट सिटी ने बेचने के लिए रखा है. एक प्लॉट की कीमत 30 से 35 करोड़ है.
सड़क की कनेक्टिविटी पर सवाल
सड़क की कनेक्टिविटी पर भी इन्वेस्टर मीट में सवाल उठे. कुछ इन्वेस्टर्स का कहना है कि, बुलवर्ड स्ट्रीट हो या फिर स्मार्ट रोड, दोनों की स्पेस तो काफी अच्छी है, लेकिन ये रोड जहां पर खत्म होती है, वहां पर छोटी हो जाती है, जिसके कारण आने वाले भविष्य में दिक्कत आएगी. रोड की कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए.