मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ से चर्चा के बाद उद्योगपतियों ने दिये संकेत, एमपी में कर सकते हैं निवेश - Kamal Nath

मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश के संकेत दिए हैं.

मुख्यमंत्री के साथ चर्चा में शामिल हुए उद्योगपति

By

Published : Feb 19, 2019, 10:39 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में प्रदेश में ज्यादा निवेश की बात कही थी. इसके लिए वह विदेश दौरा भी कर चुके हैं. वहीं, मंगलवार को उन्होंने इसी क्रम में देश भर के 55 उद्योगपतियों और प्रतिनिधियों के साथ मिंटो हॉल में राउंड टेबल पर चर्चा की. जिसके बाद दो उद्योगपतियों से हमारे सहयोगी ने बातचीत की, जिसमें उन्होंने संकेत दिए कि वो मध्यप्रदेश में निवेश कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री के साथ चर्चा में शामिल हुए उद्योगपति

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बैठक में उद्योगपतियों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द से जल्द हल करने की बात कही. प्रदेश में निवेश के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए कुछ समस्याओं को मुख्यमंत्री के निर्देश पर मौके पर ही सुलझाया गया.

बातचीत में उद्योगपति ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हर सेक्टर के उद्योगपतियों से एक-एक कर चर्चा की. उन्होंने उद्योग लगाने में होने वाली परेशानियों को जानने की कोशिश की. साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही है. एक उद्योगपति के तौर पर ये हमारे लिए खुशी की बात है कि हम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ इस चर्चा में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details