भोपाल।पीईबी (व्यापमं) पेपर लीक मामले की जांच रिपोर्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने सवालिया निशान उठाए हैं. उनका कहना है कि सरकार को बचाने के लिए रिपोर्ट उनके हिसाब से तैयार की गई है. जांच कमिटी के अध्यक्ष केसरी गुरुवार यानी आज रिटायर हो रहे हैं. जाने से पहले वो सरकार को बचा रहे हैं. ऐसे में निष्पक्ष जांच कैसे होगी ? व्यापमं पेपर लीक मामले में लिए गए स्क्रीनशॉट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे के कॉलेज से लीक होने की बात सामने आ रही है. वहीं पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की जांच की रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि व्यापमं की परीक्षा सही थी. (peb examination mp)
सरकार को सौंपी पीईबी की रिपोर्टः प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी व्यापमं की परीक्षाओं में उजागर हुए घोटालों को लेकर नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं. पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के मामले में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. कमेटी के अध्यक्ष एसीएस स्तर के आईएएस अधिकारी आईसीपी केसरी हैं. केसरी ने मैप आईटी की मदद से जांच कराते हुए रिपोर्ट सरकार को सौंपी है. (vyapam examination investigation report mp)
रिपोर्ट में कही गई यह बातःरिपोर्ट में कहा गया है कि व्यापमं की परीक्षा सही तरीके से हुई है. रिपोर्ट में कई तथ्यों को सामने रखा गया है. दूसरी ओर शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के पर्चे का भी स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था. यह बात व्यापमं की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में भी सामने आई है. इस स्क्रीन शॉट के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे के कॉलेज से लीक होने की बात भी सामने आ रही है.
परिवहन मंत्री के बेटे का है कॉलेजःसागर में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे का कॉलेज है. ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस सेंटर के परीक्षार्थी मनोज कुमार पाटिल के प्रश्नपत्र से यह स्क्रीनशॉट लीक हुआ है, जिसके प्रश्न 25 मार्च 2022 को ही परीक्षा में भी पूछे गए थे. इसके बाद लगातार मंत्री और उनके बेटे कांग्रेस के निशाने पर हैं. (minister govind singh rajput on vyapam paper leak)