दीपावली त्योहार को मद्देनजर रखते हुए राजधानी पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी और स्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है और बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को भी समस्या उठानी पड़ रही है.
भोपाल: दीपावली के मद्देनज़र तेज हुआ चेकिंग अभियान
राजधानी भोपाल में दीपावली त्योहार को देखते हुए पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी और स्थानों की चेकिंग शुरू कर दी है.
वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत पर डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी. उन्हीं गाड़ियों को पकड़ा जायेगा, जिनके नंबर सही तरीके से गाड़ी पर नहीं लिखे हैं. संदिग्ध गाड़ियों के नंबर से वाहन मालिक की पहचान की जायेगी. वहीं उन्होंने त्योहार को मद्देनजर रखते हुए गाड़ी में सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर फ्लेक्सिबिलिटी बरती है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो.
वहीं बाहर से आने वाली गाड़ियों के नंबर भी बाईपास या शहर में नोट किये जा रहे हैं, जिससे कि किसी भी तरह की अप्रिय दुर्घटना के दौरान गाड़ी के नंबर से व्यक्ति की पहचान की जा सके.