मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड की जांच पूरी, SIT ने सीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट - शराब की बिक्री पर रसीद देने का सुझाव

मंदसौर में जहरीली शराब कांड मामले की जांच रिपोर्ट SIT ने सीएम शिवराज को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में कई अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. वहीं राजस्थान से शराब तस्करी होने की बात भी रिपोर्ट में कही गई है.

जहरीली शराब कांड की जांच पूरी, SIT ने सीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट
जहरीली शराब कांड की जांच पूरी, SIT ने सीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट

By

Published : Aug 4, 2021, 8:36 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर में जहरीली शराब कांड में कई लोगों की मौत के बाद इस पूरे मामले की जांच के लिए गृह विभाग ने एसआईटी गठित की थी. एसआईटी के अध्यक्ष राजेश राजौरा ने अपनी 3 सदस्य टीम के साथ मिलकर इसकी जांच की थई. अब SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंप दी है. खबर है कि जांच में कुछ अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है, ऐसे में उन्हें हटाया जा सकता है.

एसआईटी ने मुख्यमंत्री को सौंपी जांच रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के मंदसौर में जहरीली शराब कांड से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अवैध शराब से इतन लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया था और अवैध शराब का कारोबार करने वालों के अवैध निर्माणों को तोड़ दिया था. इधर प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए गृह विभाग ने अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में SIT का गठन किया था. SIT ने मौके पर जाकर अपनी जांच की है.

SIT की जांच में कई तरह की लापरवाही का जिक्र

बताया जा रहा है कि टीम ने मंदसौर में घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों, बीमार हुए अन्य लोगों और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि राजस्थान से इन जिलों में अवैध शराब की तस्करी होती है. साथ ही रिपोर्ट में आबकारी विभाग की लापरवाही का भी जिक्र है. अपनी रिपोर्ट में समिति ने तस्करी रोकने के उपायों को भी बताया है.

70 लाख के हवाला कारोबार का खुलासा, अंडरग्राउंड चेंबर में रखी थी तिजोरी, STF ने गुजरात के सात आरोपियों को पकड़ा

SIT ने की कई सिफारिश

इन उपायों के तहत शराब का परिवहन करने वाले वाहनों पर जीपीएस लगाने, पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने, शराब बिक्री पर रसीद देने जैसे उपाय टीम ने बताए हैं. साथ ही पुलिस और आबकारी अधिकारियों को नियमित रूप से शराब दुकानों की चेकिंग के निर्देश देने और जुर्माना बढ़ाने की सिफारिश भी की है. साथ ही मंदसौर-नीमच की जनसंख्या को देखते हुए शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने की भी सिफारिश SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट में की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details