भोपाल। सरकारें बेटी बचाओ का नारा बड़े जोर शोर से लगा रही है, जबकि इन्हीं नारों के बीच बेटियों को अपनी आबरू बचाने की जद्दोजहद करनी पड़ रही है और उन्हें इंसाफ के लिए प्रदेश के मुखिया के दरबार में भी पेट्रोल लेकर जाना पड़ता है क्योंकि जिस अधिकारी को गैंगरेप मामले की जांच की जिम्मेदारी मिली थी, वही पीड़िता की अस्मत लूटने पर आमादा था, जिसके बाद भोपाल पहुंच पीड़िता ने सीएम से इंसाफ की गुहार लगाई.
दो माह पहले सागर के तीन युवकों ने पीड़िता का अपहरण कर गैंगरेप किया था, युवती के गायब होने की शिकायत परिजनों ने गोपालगंज थाने में की थी, जिसके बाद लड़की को गुजरात से बरामद किया गया था, जहां उसके साथ गैंगरेप भी हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी और मामले की जांच की जिम्मेदारी थाना प्रभारी अरविंद चौबे को सौंपी गई. अब पीड़िता और उसके पिता के आरोप ने इस सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर दिया है.