मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Exclusive: मोदी सरकार के 100 दिन- केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने ETV भारत को बताया अपना ड्रीम वर्क

केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट से सांसद हैं, जिन्होंने ETV भारत से खास मुलाकात में अपने मंत्रालय के कामकाज के बारे में बताया.

रेणुका सिंह

By

Published : Sep 6, 2019, 8:58 AM IST

रायपुर। 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार देश की बागडोर संभाली और देश के प्रधानमंत्री बने. केंद्र की मोदी सरकार के सौ दिन पूरे हो चुके हैं. पीएम मोदी के साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों, 9 राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी. इन्हीं में से एक हैं रेणुका सिंह. वे भारत सरकार में केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री का प्रभार संभाल रही हैं.

केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह की ETV भारत से खास मुलाकात

केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट से सांसद हैं. मोदी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर ETV भारत से खास मुलाकात में रेणुका सिंह ने न सिर्फ अपने मंत्रालय के कामकाज के बारे में बताया बल्कि इन 5 सालों में उनका क्या सपना है ये भी शेयर किया. रेणुका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करना एक अनूठा अनुभव है. उनकी कार्य शैली से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है. अभी तक का अनुभव काफी शानदार रहा है.

रेणुका सिंह से मुलाकात की बड़ी बातें-

सवाल- छत्तीसगढ़ के पड़ोस में जनजातीय बहुल राज्य हैं. इन प्रदेशों के लिए किस तरह की खास योजना है ?'

जवाब- 'जनजातीय मंत्रालय का गठन 1999 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. हम इस मंत्रालय के माध्यम से काम कर रहे हैं. अभी ट्राइबल ब्लॉक में 20 हजार से ऊपर आदिवासी समाज के लोग रहते हैं. ऐसे ब्लॉक में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खोलने, 465 स्कूल खोलने का प्लान है. इस साल 150 स्कूल खोले जा रहे हैं.'

पढ़ें : राज्यपाल बनाये जाने पर आरिफ मोहम्मद खान ने PM मोदी का शुक्रिया अदा किया

मंत्री ने कहा कि, 'इसके साथ ही आदिवासी समाज की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पूरे देश में जहां-जहां आदिवासी समाज के लोग रहते हैं 50 हजार वन-धन विकास केंद्र खोलने जा रहे हैं. हम मार्केट उपलब्ध कराएंगे. ऑनलाइन कंपनी से एमओयू हो चुका है. ऑनलाइन बस्तर और सरगुजा की सामग्री बेची जाएगी. वन-धन के जरिए आदिवासियों के जीवन में आर्थिक क्रांति आएगी. स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ भारत सरकार आदिवासियों के लिए पैसे खर्च करेगी.'

मोदी सरकार आदिवासी समाज की उन्नति के लिए कई योजनाएं लाॉन्च कर रही है और उस पर जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है. आदिवासी समाज के कलात्मक वस्तुओं को विश्व बाजार में पहुंचाने की कोशिश की जारी है.

सवाल- नक्सल प्रभावित इलाके आदिवासी बहुल हैं, नक्सलियों से लड़ने के लिए कोई रणनीति?

जवाब- 'पूर्व की रमन सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ बहुत प्रयास किया. सरगुजा अंचल जो आदिवासी बहुल है, वो पूरी तरह से नक्सल मुक्त है. यहां की कांग्रेस सरकार काम कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना है. प्रदेश में किसी की भी सरकार हो मिलकर काम करना है. अभी हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है. नक्सल समस्या खत्म होनी चाहिए नहीं तो एक क्षेत्र विकास से दूर रह जाएगा. नक्सल समस्या दूर होनी चाहिए.'

सवाल- मोदी सरकार में मंत्री हैं, इस कार्यकाल में आपका ड्रीम वर्क क्या है ?

जवाब-'जो प्रधानमंत्री का सपना है, वही मेरा सपना है और प्रधानमंत्री का सपना, जनता का सपना है. जनता चाहती है कि हमारा देश मजबूत हो. देश से गरीबी और गंदगी हटे. यहां से भ्रष्टाचार हटे. नक्सलवाद और आतंकवाद खत्म हो और भारत विश्व गुरु बने, यही मेरा सपना है'.

इन जरूरी तथ्यों पर एक नजर-

  • रेणुका सिंह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार में मंत्री भी रही चुकी हैं. रेणुका सिंह प्रेमनगर से दो बार विधायक रह चुकी हैं.
  • 2003 से 2005 तक रेणुका सिंह महिला बाल विकास मंत्री रही हैं. इसके बाद वो 2005 से 2013 तक सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला है.
  • रेणुका सिंह सूरजपुर जिले के रामानुजनगर की रहने वाली हैं.
  • रेणुका सिंह ने हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई की है. रेणुका सिंह 2000-03 तक अविभाजित मध्यप्रदेश में रामानुजनगर मंडल की प्रथम महिला बीजेपी अध्यक्ष बनी थीं. इस दौरान वे रामानुजनगर जनपद सदस्य भी रही हैं.
  • इसके अलावा रेणुका सिंह 2001 से 2003 तक समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य भी रह चुकी हैं.
  • 2002 से 2004 तक रेणुका सिंह भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री का भी कार्यभार संभाल चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details