मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UPSC सेकंड रैंकर जागृति अवस्थी ने Interview में बताए एग्जाम क्रैक करने के टिप्स, आप भी सुनें - जागृति अवस्थी

मध्य प्रदेश (MP) की बिटिया जागृति (jagriti awasthi) ने यूपीएससी (UPSC) में दूसरा स्थान (2nd Rank) प्राप्त किया है. जागृति के लिए कैसा रहा ये सफर, यूपीएसी की तैयारी में जागृति को कितना समय लगा. कितने घंटे पढ़ाई करती थीं जागृति. किस वैकल्पिक विषय में पास की परीक्षा, इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखें ये खास इंटरव्यू....

UPSC सेकंड रैंकर जागृति अवस्थी
upsc 2nd ranker jagriti awasthi

By

Published : Sep 24, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 10:35 PM IST

भोपाल। जागृति अवस्थी (jagriti awasthi) ने यूपीएससी (UPSC) में दूसरा स्थान (2nd rank) प्राप्त किया है. जागृति के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था. दरअसल, यूपीएससी की तैयारी के लिए जागृति ने 2018 में भेल (Bhel) की नौकरी छोड़ दी, और फिर भोपाल की बिटिया पूरी मेहनत के साथ से यूपीएससी (UPSC) की तैयारी में जुट गई.

जागृति अवस्थी ने Interview में बताए एग्जाम क्रैक करने के टिप्स


जागृति ने रोशन किया प्रदेश का नाम
जागृति अवस्थी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में ऑल ओवर इंडिया में दूसरा स्थान हासिल कर न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे एमपी को गौरवान्वित किया है. कोरोना के मुश्किल दौर में भी जागृति की पढ़ाई जारी रही.

नौकरी छोड़ की यूपीएससी की तैयारी
बता दें कि यूपीएससी परीक्षा देने के लिए जागृति ने बीएचईएल (bhel) की नौकरी को छोड़ दी थी. बता दें कि महिला उम्मीदवारों में जागृति अवस्थी ने टॉप किया है. ऑल ओवर इंडिया में उन्होंने सेकंड रैंक हासिल की है. उन्होंने वैकल्पिक विषय (optional subject) के रूप में समाजशास्त्र (Sociology) के साथ परीक्षा पास की है.


4 साल से घर में बंद है टीवी
जागृति बताती हैं कि पढ़ाई के चलते 4 साल से घर में टीवी बंद है. जागृति की मां ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकारी नौकरी छोड़ दी थी, जागृति के पिता डॉक्टर हैं. जागृति ने बीएचईएल की नौकरी छोड़ने के बाद 2 साल लगातार पढ़ाई करने के बाद ही ये उपलब्धि प्राप्त की है.

नौकरी छोड़कर शुरू की थी तैयारी
जागृति भोपाल के भेल में नौकरी करती थी, लेकिन यूपीएससी (UPSC) की तैयारी के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी, ओर अपनी दिन रात की मेहनत के दम पर उन्होंने देश में दूसरा और महिलाओं की पोजिशन में प्रथम स्थान प्रप्त किया है. जागृति अवस्थी 2017 में अपनी बीटेक की डिग्री पूरी की थी. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था. रिजल्ट जारी होने के बाद से ही उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया, शुभम कुमार ने किया टॉप

टॉप 10 में इन्हें मिला स्थान
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में इस बार कुल 761 लोगों का चयन हुआ है, जिसमें टॉप 10 में शुभम कुमार, जागृति अवस्थी, अंकिता जैन, यश जालुका, ममता यादव, मीरा के, प्रवीण कुमार, जीवनी कार्तिक नागजीभाई, अपाला मिश्रा, सत्यम गांधी चुने गए हैं.

Last Updated : Sep 24, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details