Bhopal Crime News: भोपाल में अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 80 हजार की MD बरामद - bhopal smuggler arrest
भोपाल में नशीले पदार्थों के बढ़ते कारोबार पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है. इसी सिलसिले में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 8 ग्राम एमडी बरामद की है.
एमडी तस्कर गिरफ्तार
By
Published : Feb 27, 2023, 3:58 PM IST
भोपाल।राजधानी में नशीले पदार्थों के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही है. लेकिन तू डाल-डाल, मैं पात-पात की तर्ज पर इसके कारोबारी भी नए-नए तरीकों का ईजाद कर लेते हैं. अब नशे के कारोबारी युवा वर्ग को लालच देकर इस गोरखधंधे में धकेल रहे हैं. नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहा ऐसा ही एक युवक भोपाल पुलिस की पकड़ में आया है. उसके कब्जे से 7.92 ग्राम एमडी बरामद की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है.
मध्यप्रदेश में अपराध से जुड़ीं अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें
मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की दबिश:क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया, 'मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोविन्दपुरा स्थित दशहरा मैदान की सीढ़ियों पर एक लड़का बैठा है. वह एमडी बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है. तत्काल हरकत में आते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और लड़के को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम सिद्धार्थ राव पिता ए. नागेश्वर राव और उम्र 28 साल बताई. उसने बालाजी नगर जेके रोड पिपलानी में रहने की बात कही.'
दिल्ली समेत अन्य राज्यों से जुड़े तार:सिद्धार्थ की पेंट की जेब से दो सफेद पॉलीथिन मिलीं. इनमें से एक पॉलीथिन के अंदर सफेद क्रिस्टलनुमा दानेदार, गंधयुक्त पदार्थ जबकि दूसरी में मटमैले रंग का नमी एवं गंधयुक्त दानेदार पाउडर मिला. जांच में इस पदार्थ के एमडी होने की पुष्टि हो गई. इसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई. सिद्धार्थ ने बताया कि वह नशीले पदार्थ की खेप दिल्ली समेत अन्य राज्यों से मंगाता था और भोपाल में इसे महंगे दाम में बेचकर मोटी रकम कमा रहा था. फिलहाल, पुलिस मामले के अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े होने की आशंका से जांच में जुटी है.