मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह का खुलासा, 10 युवतियां और 11 पुरुष गिरफ्तार - भोपाल न्यूज

राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने अंतर राज्यीय देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने देह व्यापार का संचालन करने वाली महिला सहित 9 युवतियों और 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया है.

देह व्यापार गिरोह का खुलासा

By

Published : Sep 25, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 8:27 PM IST

भोपाल। राजधानी में हनी ट्रैप मामला उजागर होने ने के बाद अब देह व्यापार एक और मामला सामने आया है. भोपाल क्राइम ब्रांच ने शहर के कोलार इलाके में चल रहे अंतर राज्यीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने देह व्यापार का संचालन करने वाली महिला सहित 9 युवतियों और 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया है.

देह व्यापार गिरोह का खुलासा

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कोलार के गिरधर परिसर स्थित एक मकान से बड़े स्तर पर देह व्यापार किया जा रहा है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मकान पर दबिश देकर मौके से 10 महिलाओं और 11 पुरुषों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है. एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि देह व्यापार का संचालन करने वाली महिला से पूछताछ में पता चला है कि, इस काम के लिए भोपाल, नागपुर, दिल्ली और मुबंई से कॉन्ट्रेक्ट पर कॉल गर्ल को बुलाया जाता था.

मकान पर पहुंचने वाले ग्राहकों को महिला शराब और कार की भी सुविधा उपलब्ध कराती थी. कार्रवाई के दौरान पकड़े गए युवकों में बैतूल का एमबीए छात्र रोहित वर्मा और बीकॉम का छात्र सुब्रत विश्वास भी शामिल है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details