भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां राहगीरों द्वारापता पूछने वालों से प्रताड़ित होकर दशरथ रैकवार नामक व्यक्ति ने पूछताछ केंद्र खोल दिया है. पूछताछ केंद्र में पता पूछने वाले व्यक्तियों को 5 रूपये देना होगा. दशरथ रैकवार सार्वजनिक शौचालय में ड्यूटी करते हैं.
राहगीरों से परेशान होकर दशरथ की अनूठी पहल, अब पता पूछने वाले व्यक्तियों को देना होगा 5 रुपये - पता पूछने वाले व्यक्तियों को देना होगा 5 रूपये
राजधानी भोपाल में राहगीरों द्वारा पता पूछने वालों से प्रताड़ित होकर दशरथ रैकवार नामक व्यक्ति ने पूछताछ केंद्र खोल लिया है. पूछताछ केंद्र में पता पूछने वाले व्यक्तियों को 5 रूपये देना होगा.
![राहगीरों से परेशान होकर दशरथ की अनूठी पहल, अब पता पूछने वाले व्यक्तियों को देना होगा 5 रुपये bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9643013-thumbnail-3x2-img.jpg)
दशरथ रैकवार सार्वजनिक शौचालय में ड्यूटी करते हैं, उनका कहना है कि पता पूछने वाले उन्हें परेशान करते थे. जिसके चलते उन्होंने अब अपनी समस्या से निजाद पाने के लिए पता पूछने के लिए 5 रुपये शुल्क की मांग कर रहे हैं.वहीं शुल्क लगाने के बाद से अब लोगों ने उनसे एड्रेस पूछना बंद कर दिया है.
दरअसल शिवाजी नगर के सुलभ शौचालय पर काम करने वाले दशरथ रैकवार पिछले काफी समय से परेशान थे. लोग उनके शौचालय के सामने आते हैं और उनको बुलाकर उनसे एड्रेस पूछते हैं. हालांकि उनको एड्रेस बताने में कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन कुछ लोग अपनी कार में बैठे-बैठे उनको आवाज देकर बुलाते और उनसे पता पूछते, कई लोग इस दौरान दशरथ के साथ दुर्व्यवहार भी करते थे. इसके चलते दशरथ ने शौचालय के बाहर एक कुर्सी लगा दी और उस पर एक पोस्टर लगा दिया, जिस पर लिखा है पता पूछताछ केंद्र, पता बताने के लिए 5 रुपये शुल्क देना होगा.