मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

International Tiger Day: वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन - मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर वन मंत्री कुंवर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में आज सुबह 11:30 बजे वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

Tiger
टाइगर

By

Published : Jul 29, 2020, 7:24 AM IST

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर वन मंत्री कुंवर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में आज सुबह 11:30 बजे वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजेश श्रीवास्तव और प्रधान मुख्य संरक्षक (वन्य प्राणी) एसके मण्डल मौजूद रहेंगे.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन को देखते हुए ये राज्यस्तरीय आयोजन वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित किया जाएगा. इसे वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपल से मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी के सोशल मीडिया पेज और चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

कार्यक्रम में प्रदेश में वन्य प्राणी संरक्षण पर निर्मित वृत्तचित्र, टाइगर रिजर्व के वार्षिक प्रतिवेदन, पोस्टर आदि का विमोचन वन मंत्री करेंगे. इस मौके पर मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड पन्ना के बाघ की टी-3 वॉक का प्रतिवेदन और इस वॉक पर वृत्तचित्र का भी विमोचन करेंगे. साथ ही वन मंत्री वन विहार राष्ट्रीय उद्यान परिसर में तितली पार्क का लोकार्पण भी करेंगे. इस दौरान मंत्री ने जागरूक नागरिकों को सोशल मीडिया के जरिए आयोजन में जुड़ने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details