भोपाल। प्रदेशभर में मानव तस्करी से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय में आज एक सेमिनार की शुरूआत की गई. इस सेमिनार में खास बात ये रही कि ब्रिटिश उच्चायोग भी साझेदार बने. इसमें मध्य प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी और ब्रिटिश हाई कमीशन के अधिकारी शामिल रहे.
सेमिनार में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त एलन जेम्मेल ने कहा कि मानव तस्करी से निपटना एक वैश्विक चुनौती है. यूके सरकार और उसके नए विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय के लिए ये प्राथमिकता है. मध्य प्रदेश सरकार और गैर सरकारी संगठन एफएक्सबी इंडिया सुरक्षा के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से 1900 पुलिस अधिकारियों ने इस अवैध और अमानवीय प्रथा से निपटने के लिए ट्रेनिंग ली है.