मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

International Friendship Day 2021: दोस्ती को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है फ्रेंडशिप-डे

Happy Friendship Day अगस्त महीने के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल अगस्त माह का पहला रविवार एक तारीख को पड़ रहा है. इस दिन से जुड़ा एक इतिहास है जो बताता है कि इस दिन की शुरुआत कैसे हुई. आइये जानते हैं.

International Friendship Day
फ्रेंडशिप डे

By

Published : Jul 31, 2021, 5:23 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 7:57 AM IST

हैदराबाद। कहते हैं न कुछ रिश्ते ऊपर नहीं नीचे आकर बनते हैं, ऐसे रिश्ते को ही दोस्ती का रिश्ता कहते हैं. कई बार तो यह रिश्ते खून के रिश्तों से भी बढ़कर हो जाते हैं. यह एक ऐसा संसार होता हैं, जहां एक इंसान अपनी दिल की बात बयान कर सकता है. दोस्ती के रिश्ते में कोई मिलावट नहीं होती है और यह दिल के काफी करीब होता है. इसी दोस्ती के रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए हर साल अगस्त के महीने में पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day 2021) के तौर पर मनाया जाता है.

जश्न से मनाते हैं फ्रेंडशिप-डे (Friendship Day Celebration)
फ्रेंडशिप-डे पर दोस्त एक दूसरे को लेकर अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हैं. साथ ही एक दूसरे के साथ वक्त गुजार कर, तोहफे देकर, जश्न मनाकर फ्रेंडशिप डे मनाते हैं. इस दिन से जुड़ा एक इतिहास है जो बताता है कि इस दिन की शुरुआत कैसे हुई. आइये जानते हैं.

जानें, क्या है फ्रेंडशिप डे का इतिहास (History Of Friendship Day)
फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) की शुरुआत सन् 1935 में अमेरिका (America) में हुई थी. बताया जाता है कि अगस्त महीने में पहले रविवार को अमेरिका सरकार ने एक शख्स को मार दिया था. शख्स की मौत से उसका दोस्त सदमे में चला गया और उसने इस गम में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप-डे के रूप में मानाने का फैसला लिया.

फ्रेंडशिप-डे का क्या है महत्व (Why Friendship Day Celebrated)
ये ऐसा रिश्ता माना जाता है कि अगर दोस्ती गहरी और सच्ची हो तो वो ईमानदारी के साथ निभाई जाती है. दोस्तों की जिंदगी में ये दिन काफी खास होता है. दोस्त हर तरीके से एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते दिखाई देते हैं. सम्मान, देखभाल, प्रशंसा, चिंता, और प्यार की भावनाओं से लोगों के बीच दोस्ती को समझा जा सकता है. दोस्ती को परिभाषित नहीं किया जा सकता, यही कारण है कि दोस्तों, जो हमारे जीवन का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, को सम्मानित करने के लिए एक विशेष दिन मनाया जाता है.

नेशनल फ्रेंडशिप डे : दोस्तों और दोस्ती के लिए समर्पित एक खास दिन

यूं तो फ्रेंडशिप-डे पर दोस्त एक दूसरे को काफी कुछ तोहफे देते हैं, लेकिन इसमें हैंड बैंड देने का खास प्रचलन है. हैंड बैंड हाथ में पहनने वाला एक ब्रेसलेट होता है, जिसे दोस्ती की निशानी के तौर पर दिया जाता है. इसके साथ दोस्त एक-दूसरे की मुसीबत के समय मदद करने का वादा भी करते हैं.

कोविड-19 महामारी के बीच मित्रता दिवस
कोरोना वायरस महामारी के चलते इस दिन का जश्न सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन करते हुए मनाया जाएगा. इस साल दोस्ती का दिन और भी खास है क्योंकि दोस्ती में दूरियां मायने नहीं रखती. लोग जो कोरोना वायरस के कारण अपने दोस्तों से दूर हैं, वे एक-दूसरे को सुंदर कार्ड, संदेश, शुभकामनाएं व गिफ्ट्स भेज सकते हैं.

फ्रेंडशिप डे कैसे मनाएं (How to celebrate Friendship Day)

  • एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड दे सकते हैं.
  • अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्रेंडशिप डे मना सकते हैं. वीडियो कॉल के माध्यम से भी दोस्तों से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.
  • अपने दोस्तों को कार्ड, फूल, उपहार भेज सकते हैं.
  • उपहार खरीद कर दे सकते हैं.
  • यादों को समेटकर (पुरानी फोटो की) एक शॉर्टफिल्म बना सकते हैं.
  • पूरा दिन दोस्तों के साथ खेल कर बिता सकते हैं.
  • अपनी और अपने दोस्त की फोटोज का कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
Last Updated : Jul 31, 2021, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details