भोपाल। राजधानी में भारत भवन वर्षगांठ के अवसर पर इंटरनेशनल सिरेमिक एग्जिबीशंस और सिंपोजियम 2020 का आयोजन किया गया. विश्व प्रसिद्ध सिरेमिक कलाकार मार्टिन मैक विलियम के कला कौशल का डेमोंसट्रेशन का प्रदर्शन किया.
यह डेमोंसट्रेशन भारत भवन में इस उद्देश्य से किया जा रहा है क्योंकि वरिष्ठ कलाकार विश्व भर में अपनी कला के लिए जाने और माने जाते हैं और उनकी जो विधियां है उसका डेमोंसट्रेशन भारत भवन भोपाल में हो ताकि मध्य प्रदेश और समस्त देश के सिरेमिक कलाकार उनका काम जाने देखें.