भोपाल| राज्य सरकार ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) एवं उससे होने वाली बीमारी से बचाव के लिये प्रदेश के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये प्रदेश के सभी स्कूलों में आंतरिक वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. आयुक्त लोक शिक्षण एवं संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, जयश्री कियावत ने सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश दिये हैं.
कोरोना वायरस के चलते स्कूलों की आंतरिक वार्षिक परीक्षाएं रद्द, तय समय पर होंगी बोर्ड परीक्षाएं - Vacation declared in schools
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये सभी स्कूलों की आंतरिक वार्षिक परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित हो चुकी हैं. स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है. 5, 8, 10 और 12 वी के एक्जाम तय समय पर होंगे. अवकाश के दौरान सरकारी टीचर और स्टाफ स्कूल के कार्य को पूरा करेंगे. प्राइवेट स्कूल अपने अनुसार निर्णय ले सकते हैं.
सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया कि आंतरिक स्तर पर आयोजित की जाने वाली कक्षा पहली से चौथी एवं कक्षा छठवीं और सातवी सहित अन्य सभी आंतरिक वार्षिक परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाएं. यह निर्देश प्रदेश की सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में लागू होगा. बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार शासकीय स्कूलों में कक्षा 5 वी, 8 वी, 10 वी और12 वी की बोर्ड पेटर्न पर होने वाली वार्षिक परीक्षाएं नियमानुसार होंगी.
अशासकीय स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के अलावा सभी इंटरनल एक्जाम आगामी आदेश तक स्थगित रहेंगे. प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने सभी स्कूलों को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं. अवकाश अवधि में सभी शासकीय स्कूलों में सभी शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय स्टाफ स्कूल में उपस्थित रहकर शासकीय और अकादमिक कार्य करेंगे. निजी स्कूलों के शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय स्टाफ की स्कूल में मौजूदगी के संबंध में अपने स्तर पर स्वविवेक से निर्णय ले सकेंगे.