मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में रोचक हुआ मुकाबला: पार्टियों ने झोंकी ताकत, नई रणनीति पर काम कर रही बीजेपी-कांग्रेस

मध्य प्रदेश में उपचुनाव नजदीक आते ही दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रही है.

उपचुनाव में रोचक हुआ मुकाबला
उपचुनाव में रोचक हुआ मुकाबला

By

Published : Oct 21, 2021, 6:48 PM IST

भोपाल। लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान जनता का ध्यान अलग करने के लिए बीजेपी उपचुनाव में विकास के मुद्दे पर जनता के बीच निकली है. बीजेपी भी जान रही है कि लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से आम आदमी की जेब में आग लगी हुई है और उसका बजट पूरा बिगड़ चुका है. यह नाराजगी कहीं सरकार को भारी ना पड़ जाए इसी वजह से मतदाताओं को रिझाने के लिए बीजेपी विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने पर फोकस कर रही है.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज

बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी ताकत

सत्ताधारी पार्टी को इस चुनाव में जनता का मूड उखड़ा-उखड़ा सा नजर आ रहा है. इसी वजह से बीजेपी ने उपचुनाव वाली सीटों पर पूरी ताकत झोंक दी है. हर विधानसभा सीट पर बीजेपी रोज 1 स्टार प्रचारक की सभा करवा रही है. खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी लगातार तीन दिन तक चुनावी क्षेत्रों में सभाएं करने वाले हैं.

रैगांव में बीजेपी ने झोंकी ताकत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रैगांव में 3 चुनावी सभाएं सितपुरा, महतैन, श्रीनगर में करके लौटे हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पन्ना से रैगांव में चुनावी सभा करने पहुंचे वीडी शर्मा ने शिवराजपुर मे नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क किया इसके बाद सिंहपुर, चोरवरी, करसरा, सोहावल, भुमकहर में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाएं की. केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी 22 और 23 अक्टूबर को रैगांव विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे.

जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ

खंडवा में वोटर्स को लुभाने की कवायद

खंडवा लोकसभा में बीजेपी जीत का दावा कर रही है. खंडवा में चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है. बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूम रहे बीजेपी नेता फुटपाथ पर चाय नाश्ते का आनंद उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इसी तरह का ट्वीट किया था. इस ट्वीट में मोहन यादव ने बताया था कि खंडवा जाते समय एक दुकान से उन्होंने केले की चिप्स खरीदे और चिप्स बनाने वाली महिला से रूबरू हुए.

खंडवा सीट पर SC-ST वोटर्स पर पार्टियों की नजर

खंडवा लोकसभा सीट पर एससी-एसटी वोटों पर दोनों ही दलों की नजर है. बीजेपी और कांग्रेस को पता है कि एससी और एसटी वर्ग जिस तरफ झुकेगा उस पार्टी का सांसद चुना जाएगा. खंडवा में 25% वोट ओबीसी का है. करीब 42 साल पहले हुए उपचुनाव में यह सीट बीडेपी की झोली में गई थी. इस सीट से कुशाभाऊ ठाकरे ने उपचुनाव में जीत हासिल की थी. खंडवा में तकरीबन 19 लाख 68 हजार वोटर्स हैं, इनमें से 7 लाख 68 हजार एससी और एसटी वोटर हैं. जबकि 5 लाख ओबीसी है.

साध्वी ने पीसी शर्मा को बताया 'रावण', पूर्व मंत्री बोले 'तथाकथित साध्वी का भगवान भला करे'

इस बार बीजेपी ने खेला ओबीसी कार्ड

परिसीमन के बाद इस सीट पर पिछले 3 चुनाव में कांग्रेस ने ओबीसी कार्ड खेला यहां से अरुण यादव को उम्मीदवार बनाया. जिसमें से एक बार अरुण यादव जीते भी जबकि दो बार यहां से नंद कुमार सिंह चौहान ने चुनाव जीते. इस बार बीजेपी ने ओबीसी कार्ड खेलकर ज्ञानेश्वर पाटिल को मैदान में उतारा जबकि कांग्रेस ने सामान्य वर्ग के राज नारायण सिंह पुरनी को टिकट दिया है. नंदकुमार सिंह चौहान यहां से 6 चुनाव जीते जीते उन्होंने कई दिग्गजों को हराया पूर्व मंत्री तनवीर सिंह कीर और पूर्व मंत्री अरुण यादव इसमें शामिल रहे.

बीजेपी ने बूथों पर बनाई कमल की रंगोली

बीजेपी कांग्रेस की अपनी-अपनी रणनीति

अब बीजेपी ने अपने मंडलों में कमल रंगोली बनाकर 51 दीप जलाएं, भाजपा उपचुनाव वाले सभी मंडलों में जनसंघ का स्थापना दिवस मना रही है. इस दौरान सार्वजनिक स्थानों प्रमुख बाजारों और चौक चौराहे पर महिला मोर्चा की ओर से कमल रंगोली और 51 कमल दीप प्रज्वलित किए गए. हालांकि कांग्रेस महंगाई के मुद्दे को जमकर भुनाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के नेता जनता के बीच पहुंचकर बीजेपी के नेताओं के विकास के दावों की पोल खोल रहे हैं.

23 अक्टूबर को रैगांव में सभा करेंगे कमलनाथ

इधर कांग्रेस भी रैगांव पर जमकर फोकस कर रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ 23 अक्टूबर को रैगांव के दौरे पर पहुंचेंगे. कमलनाथ रैगांव के शिवराजपुर में और भरजुना में चुनावी सभा करेंगे. इससे पहले वे 19 अक्टूबर को शाहपुर में भी सभा कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details