भोपाल। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय युवाओं के शानदार प्रदर्शन के बाद से खेल के क्षेत्र में भारत को एक नई पहचान मिली है. युवाओं के इस देश में खेल के प्रति लोगों की जागरूकता तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप भी खेल में रुचि रखते हैं, और देश के लिए कुछ कर गुजरने का मन बना चुके हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की शिवराज सरकार ने 'टैलेंट सर्च' नाम से एक शानदार पहल शुरू की है.
जानें कब है अंतिम तिथि
बता दें कि इस योजना के तहत एमपी राज्य खेल अकादमियों में चयन के लिए उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया 9 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है.आवेदन के अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई है. अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रवेश दिया जाएगा.