मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बनना चाहते हैं 'गोल्डन प्लेयर' तो MP राज्य खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए करें आवेदन - खेल प्रशिक्षण के लिए प्रवेश

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 'टैलेंट सर्च' नाम से एक शानदार पहल शुरू की है. एमपी राज्य खेल अकादमियों में चयन के लिए उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन के अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई है.

Talent Search
टैलेंट सर्च

By

Published : Aug 11, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 12:43 PM IST

भोपाल। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय युवाओं के शानदार प्रदर्शन के बाद से खेल के क्षेत्र में भारत को एक नई पहचान मिली है. युवाओं के इस देश में खेल के प्रति लोगों की जागरूकता तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप भी खेल में रुचि रखते हैं, और देश के लिए कुछ कर गुजरने का मन बना चुके हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की शिवराज सरकार ने 'टैलेंट सर्च' नाम से एक शानदार पहल शुरू की है.


जानें कब है अंतिम तिथि
बता दें कि इस योजना के तहत एमपी राज्य खेल अकादमियों में चयन के लिए उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया 9 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है.आवेदन के अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई है. अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रवेश दिया जाएगा.


अधिक जानकारी के लिए
मध्यप्रदेश सरकार के खेल और युवा कल्याण, स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग की ओर शुरू की गई इस योजना के लिए, आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को राज्य की सरकारी खेल अकादमियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन और चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9111883421 पर कॉल कर आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ये हेल्पलाइन नंबर सुबह 11 से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी.

वेबसाइट पर ऐसे जाएं
अधिक जानकारी के लिए निकटतम जिले खेल और युवा कल्याण अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. या फिर आधिकारिक वेबसाइट http://www.dsywmp.gov.in/ पर भी जा सकते हैं.

Last Updated : Aug 11, 2021, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details