मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में 1 से 8 तक स्कूल खोलने के निर्देश, समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा - समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा

मध्यप्रदेश में ठंड के कुछ कम होने के चलते जिलाधिकारी ने 1 से 8 तक के स्कूलों को बुधवार से खोलने का निर्देश दिया है. हालांकि स्कूलों के लगने के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा. वह पूर्व आदेश के अनुसार सुबह 9ः30 बजे से ही लगेंगे. कड़ाके की ठंड के चलते कलेक्टर ने पूर्व में 1 से 8 तक के स्कूलों को दस जनवरी तक बंद करने की घोषणा की थी. (Instructions to open school from 1 to 8 in bhopal)

instructions to open school from 1 to 8 in bhopal
भोपाल में 1 से 8 तक स्कूल खोलने के निर्देश

By

Published : Jan 10, 2023, 9:59 PM IST

भोपाल।राजधानी में बुधवार से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को स्कूल आना होगा. ठंड के चलते इन बच्चो की छुट्टियां घोषित की गई थी. वहीं स्कूलों के समय परिवर्तन का आदेश यथावत रहेगा. स्कूल पूर्व घोषणा के अनुसार सुबह 9ः30 बजे से ही लगेंगे.एक पाली के स्कूलों पर 26 जनवरी तक ये आदेश मान्य होगा. (There will be no change in time)

भोपाल में 1 से 8 तक स्कूल खोलने के निर्देश

MP Cold Wave राजधानी में स्कूलों का समय बदला, कई जिलों में 1-8 तक बंद, परीक्षाएं भी 9 बजे शुरू होंगी

दस जनवरी तक घोषित किया गया था अवकाशः शीतलहर एवं तापमान में गिरावट को देखते हुए भोपाल जिले में नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ये आदेश जारी किए थे. इसके कुछ दिन पहले ही भोपाल कलेक्टर ने ठंड के कारण स्कूलों का समय बदला था और स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे से कर दिया था. जबकि डबल शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों का समय सुबह 9:00 से शुरू करने के आदेश जारी किए थे. (Holiday was declared till 10 January)

स्कूल की टाइमिंग में आदेश पूर्ववत रहेगाः जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना के अनुसार तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के चलते छोटे बच्चों की छुट्टियां खत्म करते हुए स्कूल यथावत लगाए जाएंगे. साथ ही स्कूलों का जो परिवर्तन कलेक्टर द्वारा निर्धारित किया गया है उस अनुसार 26 जनवरी तक वही आदेश मान्य होगा. मध्यप्रदेश मे ठंड अभी भी कई जगह अपने शबाब पर है. जबकि कोहरे की चपेट में लगातार कई शहर अभी भी बने हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बने कठोर दबाव के चलते यह स्थिति बनी हुई है, जो आगे भी जारी रहेगी.इसी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर लवानिया ने तापमान में आयी लगातार गिरावट एवं शीतलहर के कारण सभी स्कूलों में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया था. नया आदेश भोपाल जिले में संचालित समस्त विद्यालयों में लागू रहेंगे. विद्यालयीन शिक्षक/कर्मचारी समय पर उपस्थित रहेंगे. (Order regarding school timings will remain same)

ABOUT THE AUTHOR

...view details