भोपाल।बीजेपी ने फैसला लिया है कि अब पार्टी कार्यालय भवन का कमर्शियल उपयोग नहीं होगा. सिस्टम को पारदर्शी बनाने पर जोर दिया जाएगा. प्रदेश के जिन जिलों में पार्टी का कार्यालय भवन नहीं है. वहां भवन बनाने को कहा गया. जिला संगठन को कार्यक्रमों का खर्च स्वयं ही उठाने को भी कहा गया है. दिल्ली से आई पार्टी की सीए वेगी थार ने जानकारी दी कि डोनेशन के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है. जिसे जिलास्तर तक पहुंचाने का टारगेट रखा गया है.
हर जिले का हिसाब- किताब का ऑडिट होगा :सभी कोषाध्यक्ष से कहा गया है कि पार्टी को मिलने पर डोनेशन की जानकारी पोर्टल पर ही दर्ज करें. भाजपा संगठन के सभी जिलाध्यक्षों, कोषाध्यक्षों और सह कोषाध्यक्षों को बैठक में कहा गया कि हर जिले का हिसाब- किताब का ऑडिट होगा. जिले की जानकारी जब तक शामिल नहीं हो जाती है, तब तक पूरी बैलेंस शीट रुकी रहती है. इसलिए सभी कोषाध्यक्ष पाई-पाई का हिसाब अपनी जानकारी और बैलेंस शीट समय पर भेजें.