भोपाल।कोरोना संक्रमण के एक बार फिर से तेजी से फैलने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर इसका खासा असर पड़ रहा है. जिसके कारण सरकार छात्रों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है, लिहाजा वह लगातार छात्र-छात्राओं की कक्षाएं चलाने और परीक्षा के आयोजन के लिए निर्देश जारी कर रही है. इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने गुरुवार को फैसला लिया है कि 9वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षाएं और 10वीं और 12 वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं ओपन बुकविधि पर आधारित होगी.
- सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश
इन परीक्षाओं के संबंध में प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दे दिए हैं. विभाग ने निर्देश दिए हैं कि 12 अप्रैल के बाद जिन-जिन जिलों में लॉकडाउन खुले उस जिले के स्कूल कोरोना नियमों का पालन करते हुए विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका प्रदान करें और परीक्षा कराएं. साथ ही यह परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी.