मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

9-11वीं की मुख्य परीक्षा और 10-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के लिए निर्देश जारी - Bhopal sp

प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं और 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं ओपन बुकविधि पर आधारित होगी. यह परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी.

Pre board exam
प्री बोर्ड परीक्षा

By

Published : Apr 9, 2021, 1:37 AM IST

भोपाल।कोरोना संक्रमण के एक बार फिर से तेजी से फैलने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर इसका खासा असर पड़ रहा है. जिसके कारण सरकार छात्रों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है, लिहाजा वह लगातार छात्र-छात्राओं की कक्षाएं चलाने और परीक्षा के आयोजन के लिए निर्देश जारी कर रही है. इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने गुरुवार को फैसला लिया है कि 9वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षाएं और 10वीं और 12 वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं ओपन बुकविधि पर आधारित होगी.

  • सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश

इन परीक्षाओं के संबंध में प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दे दिए हैं. विभाग ने निर्देश दिए हैं कि 12 अप्रैल के बाद जिन-जिन जिलों में लॉकडाउन खुले उस जिले के स्कूल कोरोना नियमों का पालन करते हुए विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका प्रदान करें और परीक्षा कराएं. साथ ही यह परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी.

"संकल्प" ने दिए सपनों को पंख, गरीब छात्रों को देता है मुफ्त शिक्षा

  • कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लिया गया निर्णय

इन निर्देशों को लेकरआयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्राचार्य अपने-अपने स्तर से अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग समय तय कर सकेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा, यदि शिक्षक चाहे तो वह उन्हें घर ले जाकर भी मूल्यांकन कर सकता है. आदेश के अनुसार, सभी विद्यालयों के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि 30 अप्रैल तक पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विमर्श पोर्टल पर ही परीक्षा परिणाम प्रदर्शित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details