मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: चिटफंड कंपनियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक - 39th State Level Coordination Committee

सोमवार को 39वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें चिटफंड और अन्य कई कम्पनियों को लेकर चर्चा की गई और इनसे संबंधित शिकायतों की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

instructions-for-strict-action-on-chit-fund-companies
चिटफंड कंपनियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

By

Published : Nov 17, 2020, 12:06 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों, कंपनियों द्वारा आम लोगों के साथ की जाने वाली धोखाधड़ी के मामलों में सख्त रवैया अपनाने वाली है. गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों एवं अनिगमित निकाय के संबंध में 39वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में बताया गया कि धनवृद्धि का लालच देकर चिटफंड और अन्य कई कंपनियां आम लोगों से धन एकत्रित करती हैं. जब तक लोगों को यह आभास होता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, तब तक ये कम्पनियां गायब हो चुकी होती हैं. बैंकों और शासन के द्वारा इस बात पर सतत लोगों को जागरूक किया जाता है कि ऐसी संस्थाओं से सावधान रहें.

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्देश दिए गए कि लोगों को आर्थिक धोखाधड़ी से बचाने के लिये सतत जागरूकता अभियान संचालित किया जाए. बैठक में बताया गया कि अनाधिकृत एवं अवैध तरीकों से धन इकट्ठा करने वाली 164 कंपनियों व संस्थानों आदि के विरूद्ध भारतीय रिजर्व बैंक को 1,318 शिकायतें प्राप्त हुई. शिकायतों को जांच कर कार्रवाई करने के लिए सेबी, सीआईडी, जिला कलेक्टर और अन्य जांच एजेंसियों को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details