भोपाल।सीए फाउंडेशन चार्टर्ड अकाउंटेंट फील्ड में जाने के लिए इंटर लेवल एग्जाम है. इस एग्जाम में राजधानी भोपाल के उदय कुमार साहू ने 400 में से 317 नंबर लाकर टॉप रैंक हासिल की है. हालांकि अब तक ऑफिशल रैंकिंग लिस्ट जारी नहीं हुई, लेकिन कोचिंग से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से करीब 15 बच्चे टॉपर की लिस्ट में आए हैं. जब हमने उदय कुमार से बात की तो बोले कि उनका बचपन का सपना था कि वे फाइनेंशली फील्ड में जाएं. उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई भी सीए कर चुके हैं और उनका भी सपना सीए की पढ़ाई करने का था.
नहीं लिया ब्रेक:उदय ने इसी साल कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और सीए की तैयारी शुरू कर दी. जब इंटर लेवल एग्जाम हुए तो वे पहली बार में टॉपर बन गए. उन्होंने बताया कि, कक्षा पांचवी से ही उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. उनके पिता का सपना था कि उनके बेटे चार्टर्ड अकाउंटेंट बने.
सोशल मीडिया उपयोगी यदि बैलेंस रखें:सोशल मीडिया को लेकर उदय से जब सवाल किया तो बोले कि, यदि आप इसका एडिक्शन पाल लेते हैं तो ये काफी हानिकारक है. उन्होंने बताया कि एग्जाम के समय में भी उन्होंने सोशल मीडिया का उपयोग किया, लेकिन बहुत ही बैलेंस तरीके से. सोशल मीडिया का समय फिक्स था कितने समय में से बंद करना है. उन्होंने अपनी तैयारी में सोशल मीडिया का उपयोग की बताया. कई सारी बातें उन्हें सोशल मीडिया से ही पता चली.उदय ने बताया कि किसी भी एग्जाम के लिए आप 12वीं के पहले ही तय कर ले. यदि आप बाद में इस बारे में सोचेंगे तो अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी.