भोपाल। बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म "सुपर-30" से प्रभावित होकर मेजर विजय तोमर भी अब 130 छात्राओं को मेजर बनाने के लिए काम करेंगे.
आर्मी में करियर बनाने चाहते हैं तो है GOOD NEWS, मेजर विजय तोमर 130 छात्रों को देंगे मुफ्त ट्रेनिंग - army
मेजर विजय कुमार तोमर 130 छात्राओं को दे रहे हैं ट्रेनिंग, इन छात्राओं को आर्मी ऑफिसर बनाने का लक्ष्य तय करने वाले मेजर विजय कुमार लंबे समय से आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
आर्मी में करियर बनाने चाहते हैं तो है GOOD NEWS
मेजर विजय तोमर ने बताया कि रितिक रोशन की फिल्म देखने के बाद उनके मन में भी ऐसे छात्रों को आर्मी में शामिल करने की इच्छा जागी, जो वाकई इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं.
मेजर विजय तोमर ने बताया कि वो अगले माह से विश्वविद्यालय के छात्रों से मिलेंगे, और सिलेक्ट छात्रों को ट्रेनिंग देंगे. फिलहाल विजय तोमर पचमढ़ी के आदिवासी छात्रावास में छात्राओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं.