मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर के संभाग आयुक्त ने किया निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल - Corona infection in mp

कोविड केयर सेंटर के संभाग आयुक्त, सचिव एमपीआईडीसी और जिला प्रभारी ने बुधनी, शाहगंज और बकतरा के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

Inspection of covid Center at Budhni, Shahganj and Baktara
बुधनी, शाहगंज और बकतरा के कोविड सेंटर का निरीक्षण

By

Published : May 6, 2021, 12:38 PM IST

भोपाल। संभाग आयुक्त भोपाल कविंद्र कियावत, सचिव एमपीआईडीसी और जिला प्रभारी सचिव जॉन किंगस्ले ने बुधनी, शाहगंज और बकतरा के कोविड सेंटर्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बुधनी के कोविड केयर सेंटर में मौजूद मरीजों से उपचार और अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया, जिसमें मरीजों ने चिकित्सीय अमले के द्वारा किए जा रहे उपचार और उनके व्यवहार की प्रशंसा करते हुए सेंटर में उपलब्ध अन्य सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया है.

बुधनी, शाहगंज और बकतरा के कोविड सेंटर का निरीक्षण

कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

संभाग आयुक्त और सचिव ने शाहगंज और बकतरा के कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बुधनी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. बुधनी अनुविभाग के अंतर्गत नोडल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों से बातचीत कर उन्हें सर्वे दल की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

खुशियों की दास्तां: खुशनुमा माहौल में तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना मरीज

मौके पर ये रहें मौजूद

प्रभारी सचिव सीहोर और कमिश्नर संभाग द्वारा नसरुल्लागंज तहसील के अंतर्गत ग्राम राला और सतराना में स्वास्थ्य सर्वेक्षण का जायजा लिया. साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम उत्कृष्ट विद्यालय में अधिकारियों की मीटिंग ली. इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह, सीएमएचओ सीहोर डॉ सुधीर कुमार डेहरिया, तहसीलदार बुधनी आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार शाहगंज अंबर पंथी, नायब तहसीलदार शाहगंज आकाश महंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details