भोपाल।लाल भिंडे, नीले आलू और काले चावल उगा चुके किसान मिश्रीलाल राजपूत ने इस बार अफगानिस्तान की फसल भोपाल में उगाई है. उन्होंने पीले रंग के खरबूज की फसल लगाई है. इसमें लगे पीले खरबूज जितने अधिक आकर्षक होते हैं. वहीं करीब एक माह तक यह खराब भी नहीं होता. भोपाल के किसान भारतीय कृषि अनुसंधान नई दिल्ली से इसके बीजे लेकर आए थे, जिसका उन्हें अच्छा रिजल्ट मिला है. उनके मुताबिक आम खरबूज के मुकाबले इसकी फसल किसानों के लिए ज्यादा लाभदायी साबित होगी.
आम खरबूज और पीले खरबूज में काफी अंतर: भोपाल के किसान मिश्रीलाल राजपूत लगातार फसलों में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. उन्होंने दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र से इस पीले खरबूज के बीज बुलाए थे. किसान मिश्रीलाल राजपूत बताते हैं कि इसका नाम पूसा सुनहरी वैरायटी के इस खरबूजे की खासियत यह है कि इसमें आम खरबूज से 20 गुना अधिक मिनिरल्स पाए जाते हैं. यह खरबूज किसानों के लिए भी बेहद फायदेमंद है, क्योंकि आम खरबूज जैसे ही पक जाता है, वह अपने आप ही तने से टूटकर अलग हो जाता है. इसके बाद दो से तीन दिन बाद तक ही इसे रखा जा सकता है, जबकि पीले खरबूज की लाइफ इससे 10 गुना अधिक होती है.