मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 साल की मासूम अपने पिता के खिलाफ पहुंची कोर्ट, मांग रही इंसाफ - Innocent reached family

भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 3 साल की मासूम बच्ची अपने अधिकार के लिए पिता के खिलाफ कानून की लड़ाई लड़ने पर मजबूर है.

पिता के खिलाफ फैमिली कोर्ट पहुंची मासूम

By

Published : Nov 9, 2019, 9:31 PM IST

भोपाल। फैमिली कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 3 साल की मासूम बच्ची अपने अधिकार के लिए पिता के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने को मजबूर है. काउंसलर ने बताया कि माता-पिता के अलग होने के बाद इस बच्ची को अपने पिता का नाम नहीं मिल सका. जिसके चलते बच्ची को स्कूल में एडमिशन नहीं मिल रहा, साथ ही कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए इस बच्ची ने अपने पिता के खिलाफ कोर्ट में अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई है.

3 साल की मासूम अपने पिता के खिलाफ पहुंची कोर्ट

फैमिली कोर्ट में 3 साल की मासूम बच्ची ने शिक्षा के लिए अपने पिता के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की काउंसलिंग कर रही सरिता राजानी के मुताबिक माता-पिता से अलग होने के बाद जब ये मासूम बच्ची स्कूल में एडमिशन लेने पहुंची तो उससे पिता का नाम पूछा गया लेकिन बच्ची के पास पिता की कोई पहचान नहीं थी. और इसी वजह से उसका एडमिशन नहीं हुआ.

क्या है पूरा मामला

काउंसलर बताती है कि मासूम की मां ने अपने पहले पति से तलाक लेकर दूसरी शादी कर ली. इसी से नाराज पहले पति ने बच्ची को अपना नाम देने से इंकार कर दिया. वहीं महिला के दूसरे पति ने भी बच्ची को अपनाने से मना कर दिया. माता-पिता के तलाक के बाद बच्ची, नाना-नानी के साथ रहने लगी और कुछ दिनों बाद नाना का भी स्वर्गवास हो गया. ऐसे में बुजुर्ग नानी बच्ची को पढ़ाने में असमर्थ हो गई है.काउंसलर बच्ची को हक दिलाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन बच्ची के पिता ने बच्ची को अपना नाम देने से साफ इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details