मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Road Accident: स्कूल बस ने कार को मारी टक्कर, पिता की गोद में बैठे बेटे के गले में फंसी सीट बेल्ट, मौत - भोपाल में बच्चे की मौत

भोपाल में मंगलवार को तेज रफ्तार बस ने कार को जारदार टक्कर मार दी. हादसे में कार में बैठे एक मासूम बच्चे की सीट बेल्ट में गला फंस जाने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal Road Accident
भोपाल रोड एक्सीडेंट

By

Published : Mar 8, 2022, 10:16 PM IST

भोपाल। तेज रफ्तार मंगलवार को मासूम की जान का कारण बन गई. भानपुर ब्रिज के पास तेज रफ्तार स्कूल बस ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार सात साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा कार में ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर पिता की गोद में बैठा था. टक्कर के बाद बच्चे के गले में सीट बेल्ट फंस गया था. (road accident in bhopal)

हादसे में बच्चे की मौत
बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां शाम को बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बच्चे की मां कार में पीछे की सीट पर बेटी के साथ बैठी थी. महिला का संविदा पात्रता परीक्षा का पेपर था. पेपर देने के लिए ही कार से जा रहे थे, तभी हादसा हो गया. (bus hit car in bhopal)

पेपर देने जा रही थी बच्चे की मां
पुलिस के मुताबिक राजकिशोर पांडे रायसेन के बरेली में रहते हैं. वह बरेली में ही बिजली कंपनी में पदस्थ हैं. मंगलवार को मित्तल कॉलेज में उनकी पत्नी सरिता का संविदा पात्रता परीक्षा का पेपर था. वह कार से पत्नी को पेपर दिलाने के लिए कॉलेज की तरफ जा रहे थे. कार राजकिशोर का भतीजा आयुष गौतम चला रहा था. पास ही सीट पर राजकिशोर अपने सात साल के बेटे ललित को गोद में लेकर बैठे थे. (bhopal police arrested driver)

डंपर ने मारी टक्कर से पुत्री की मौत, पिता गंभीर

ललित दूसरी क्लास में पढ़ता था. रास्ते में एक स्कूल बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद एयर बैग खुल गया, लेकिन सीट बेल्ट बच्चे के गले में फंस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शाम को उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बस ड्राइवर सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details