भोपाल।नजीराबाद इलाके में शासकीय जमीन पर भैंस चराने को लेकर एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. पांच दिन पहले एक पक्ष के आठ लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के पांच लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार की रात उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था, लेकिन युवक की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धारा बढ़ा दी गई है. युवक की मौत के बाद गांव में किसी प्रकार का तनाव नहीं बढ़े, इसके लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
सरकारी जमीन पर भैंस चराने को लेकर विवाद में युवक की मौत, लाठी-डंडों से हुआ था हमला - बेरसिया भोपाल
भोपाल में शासकीय जमीन को लेकर हुए विवाद में घायल युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद क्षेत्र में स्थिती काफी गंभीर बनी हुई है. जिसे देखते हुए क्षेत्र में फोर्स तैनात किया गया है. वहीं पुलिस ने हत्या का मामला भी आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक गजराज सिंह (35) नजीराबाद के ग्राम भमोरा में रहते थे और किसानी करते थे. गांव की शासकीय भूमि पर उनके मवेशी बांधे जाते हैं. इसी जमीन पर कब्जे की बात को लेकर गांव के ही कंचन सिंह और अन्य के साथ उनका विवाद चल रहा था. गत 16 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे गजराज सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ किसी रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे, तभी रास्ते में कंचन सिंह, ज्ञानसिंह, बाबूलाल, इंदर सिंह, हिम्मत सिंह, लक्ष्मण, विष्णु और अर्जुन सिंह ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. शोर मचाने पर गजराज के पक्ष के दो अन्य लोग उन्हें बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
सूचना के बाद गांव के अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. गजराज समेत पांच लोगों को गंभीर चोट आई थी. बाकी चार लोगों को उपचार के बाद अगले दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन गंभीर घायल गजराज को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार रात करीब नौ बजे गजराज ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर गजराज की मौत के बाद गांव के दोनों पक्ष दोबारा आमने-सामने नहीं आ जाएं, इसके लिए फोर्स तैनात किया गया है.