भोपाल। सतपुडा टाइगर रिजर्व के हरदा क्षेत्र से 13 जनवरी को एक टाइगर गंभीर हालत में वन विहार इलाज के लिए लाया गया. टाइगर को अब जल्द ही खुले जंगल में आजाद कर दिया जाएगा. करीब 50 दिनों से टाइगर का इलाज जारी था जो अब स्वस्थ्य हो गया है. टाइगर को वन विहार में जमकर उछल कूद करते देखा जा सकता है. यही कारण है कि स्वस्थ्य हो चुके टाइगर को अब सतपुडा टाइगर रिजर्व में फिर छोड़ने की वन विभाग तैयारी कर रहा है.
एसटीआर के कोर क्षेत्र में छोड़ा जाएगा
घायल बाघ फिर हुआ स्वस्थ्य, जंगल की सैर को तैयार
भोपाल के वनविहार में लाए गए घायल बाघ का इलाज अच्छी तरह होने के बाद अब वह स्वस्थ हो गया है. स्पेशल सेल में निगरानी में रखे गए बाघ के स्वस्थ्य होने के बाद उसे फिर से जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है.
घायल अवस्था में लाया गया था बाघ को वनविहार.
हरदा क्षेत्र में ग्रामीणों पर हमला करने वाले इस बाघ को कुछ शिकारियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था. 13 जनवरी को जब उसे वन विहार लाया गया, उस समय बाघ के शरीर पर कई गंभीर घाव मौजूद थे. बाघ अपने पैरों पर खड़ा भी नही हो पा रहा था. जिसे कई दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में स्पेशल सेल में रखा गया, जिसके बाद बाघ अब स्वस्थ हो गया है. अपर संचालक अशोक जैन ने बताया कि जल्द ही बाघ को एसटीआर के कोर क्षेत्र के खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा.