मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार की देख रेख में दिए जा रहे जिंदगी के इंजेक्शन - भोपाल में कोरोना केस

एमपी के भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन के वितरण को लेकर सरकार ने व्यवस्था बनाई है. अब जिले में इंजेक्शन वितरण की कमान जिला कलेक्टर के हाथ में है. कलेक्टर की अनुशंसा पर ही अस्पतालों को इंजेक्शन दिये जा रहे हैं.

रेमडेसिविर इंजेक्शन
रेमडेसिविर इंजेक्शन

By

Published : Apr 16, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 3:40 PM IST

भोपाल। राजधानी में इंजेक्शन की पूर्ति को लेकर सरकार ने एक व्यवस्था बनाई है. जेपी अस्पताल के पास मालवीय भवन से रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण किया जा रहा. यहां करीब 1400 इंजेक्शन पहुंचे थे, जिन्हें कलेक्टर की अनुशंसा पर डिमांड के आधार पर उन अस्पतालों को दिया जा रहा है, जहां मरीजों को इसकी सख्त जरूरत है.

कलेक्टर की निगरानी में हो रहा वितरण.

सरकार ने की व्यवस्था

दरअसल, पिछले लंबे समय से इंजेक्शन की किल्लत देखी जा रही थी. जिसके बाद सरकार ने इंजेक्शन आपूर्ति को लेकर व्यवस्था एक बनाई. करीब 1400 इंजेक्शन मालवीय नगर स्थित ऑफिस से कलेक्टर भोपाल की अनुशंसा पर उन अस्पतालों को दिए जा रहे हैं, जिन्हें इसकी आवश्यकता है. आने वाले समय में सरकार ज्यादा से ज्यादा इंजेक्शन उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है.

कलेक्टर के हाथ में रेमडेसिविर इंजेक्शन के वितरण की कमान

बता दें कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. ज्यादातर मरीजों के फेफड़ों में भारी इन्फेक्शन देखा जा है. जिसके चलते प्रदेश में इंजेक्शन को लेकर मारामारी थी.

Last Updated : Apr 17, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details