भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बापू कॉलोनी से एक मुहिम की शुरुआत की है, जिसमें वह अपने विधानसभा क्षेत्र के हर घर के बाहर नो एनआरसी, नो सीएए और नो एनपीआर के पोस्टर लगा रहे हैं. विधायक ने अपने क्षेत्र के हर नागरिक से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति उनसे किसी भी तरह के दस्तावेज मांगे तो वे दस्तावेज न दें.
संविधान बचाएंगे, कागज नहीं दिखाएंगे, NO CAA,NRC, NPR, कांग्रेस विधायक घर-घर लगा रहे पोस्टर - घरों के बाहर नो एनआरसी
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत वे हर घर के बाहर नो एनआरसी, नो सीएए और नो एनपीआर के पोस्टर लगाएंगे.
आरिफ मसूद का कहना है कि ये देश बाबा साहब अंबेडकर के संविधान से चलेगा, गोडसे की विचारधारा से नहीं चलेगा. एनपीआर को लेकर उनका कहना है कि मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि मध्यप्रदेश में एनपीआर लागू नहीं होगा, इसके बाद भी कोई अधिकारी गड़बड़ करता है तो मुख्यमंत्री से सवाल किया जाना चाहिए.
एनपीआर के तहत जनगणना की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, विधायक की इस मुहिम से जनगणना पर क्या असर पड़ेगा, इस पर उनका कहना है कि एनपीआर के मामले में पहले ही कहा था और मुख्यमंत्री ने भी कह दिया है कि मध्यप्रदेश में एनपीआर लागू नहीं होगा. अब अगर कोई अधिकारी इस तरह की गड़बड़ी कर रहा है तो मुख्यमंत्री से सवाल किए जाए.