मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमा के करीबी प्रहलाद बने पीएम मोदी के सिपहसलार, एमपी का दिल्ली में बढ़ा रुतबा

पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल ने मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. जानिए प्रहलाद पटेल के राजनीतिक सफर से जुड़ी खास बातें.

By

Published : May 31, 2019, 11:46 AM IST

उमा के करीबी प्रहलाद बने पीएम मोदी के सिपहसलार

भोपाल। मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. दमोह संसदीय सीट से चुनाव जीतकर प्रहलाद पटेल संसद पहुंचे हैं. इस बार यहां उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह को 4 लाख 2 हजार 164 वोट से हराया. पिछली बार भी इसी सीट से पटेल ने जीत हासिल की थी. प्रहलाद पटेल इसके अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कोयला राज्यमंत्री रह चुके हैं.

उमा के करीबी प्रहलाद बने पीएम मोदी के सिपहसलार

प्रहलाद पटेल लोकसभा चुनाव 2014 में दमोह सीट से लोकसभा चुनाव जीता था. हालांकि, 2014 में वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए थे. एक बार फिर वो दमोह सीट से चुनाव लड़े और फिर से जीतकर आए. प्रहलाद पटेल उमा भारती के करीबी माने जाते हैं. वो लोधी जाति से हैं और दमोह लोधी बाहुल्य होने के कारण उन्हें इसका पूरा फायदा मिला.


प्रहलाद पटेल का जन्म 28 जून 1960 को नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील में हुआ था. करीब डेढ़ दशक पहले पैदल नर्मदा यात्रा कर चुके हैं. प्रहलाद पटेल ने बीजेपी के युवा संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा से राजनीति की शुरुआत की 1982 में बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्‍यक्ष बनाए गए और 1986 से 90 के बीच सचिव- युवा मोर्चा, महामंत्री-मध्य प्रदेश बीजेपी और फिर मोर्चा के महासचिव बने. जुझारू और जोश से भरे प्रहलाद पटेल ने 1889 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े और पहली ही बार में संसद चुन लिए गए.

1996 में ग्यारहवीं लोक सभा के लिए दोबारा चुने गए 1999 में तीसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए इस दौरान वो लोकसभा की विभिन्न समितियों के सदस्य रहे उनके राजनीतिक सफर में तब एकदम उछाल आया जब 2003 में वो अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कोयला राज्य मंत्री बनाए गए प्रहलाद पटेल भारतीय जनता मजदूर महासंघ और भारतीय जनता मजदूर मोर्चा के भी नेता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details