भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में चुनकर पहुंचे विधायकों को संसदीय कार्यों की बारीकियां सिखाने के लिए 2 दिन की क्लास लगेगी. विधायकों का यह प्रबोधन कार्यक्रम 6 और 7 जुलाई को रखा गया है. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आ सकते हैं. समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को बुलाया गया है.
2 दिन के प्रबोधन कार्यक्रम में छह सत्र रखें गए हैं. मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा में 230 विधायकों में से 90 विधायक पहली बार चुनकर सदन पहुंचे हैं. इन नए विधायकों सहित विधानसभा के सभी सदस्यों को सदन के संसदीय कार्यों से रू-ब-रू कराने के लिए प्रबोधन कार्यक्रम 6 और 7 जुलाई को रखा गया है.