भोपाल। एक तरफ तीन केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) में जमकर पेट्रोल-डीजल फूंका जा रहा है, पर जब महंगाई पर मंत्री से सवाल किया जाता है तो केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक कहते हैं कि ये विश्वव्यापी समस्या है, हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन महंगाई कम होगी या नहीं. इसको लेकर मंत्री (Union Minister Virendra Khatik) कोई जवाब नहीं दे सके और प्रेस वार्ता छोड़कर चले गए. मंत्री ने कहा कि महंगाई के प्रति सरकार सजग है, कई प्रतिबंध लगा है, आयात भी रोका गया है, फिर भी महंगाई को विश्व की समस्या (Inflation is Global Problem) बताकर मंत्री जी ने पल्ला झाड़ लिया.
एमपी में शराब खरीदने वालों को 'ठेकेदार' देंगे पक्का बिल, आबकारी विभाग को देनी होगी कार्बन कॉपी
जन आशीर्वाद यात्रा में हवा-हवाई नियम-कानून
मंत्री ने जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) का मकसद बताते हुए कहा कि राज्यसभा और लोकसभा में कांग्रेस सहित विपक्ष ने खूब हंगामा किया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि ओबीसी और एससी वर्ग के जो मंत्री बने हैं, उनका परिचय सदन से हो, इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें जनता के बीच आशीर्वाद लेने के लिए भेजा है. मंत्री ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि अक्टूबर-नवंबर तक वैक्सीन पर मध्य भारत आत्मनिर्भर हो जाएगा और कहा कि किसान एक्सप्रेस के जरिए 70 रूट पर किसानों के उत्पाद खेत से बाजार तक पहुंच रहे हैं, महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को मोदी सरकार ने नया बाजार दिया है और मुद्रा लोन के जरिए 68% लोन सिर्फ महिलाओं को दिया गया है.
वीरेंद्र खटीक, केंद्रीय मंत्री छतरपुर हीरा खदान की हो रही समीक्षा: मंत्री
छतरपुर में हीरा खदान के लिए बक्सवाहा जंगल (Buxwaha Rain Forest) काटने के मामले में मंत्री ने कहा कि इस मामले की समीक्षा की जा रही है, 2047 की बात करते हुए खटीक (Union Minister Virendra Khatik) ने कहा कि 2047 में जो भी प्रधानमंत्री रहेगा, उसकी सफलताओं की नीव नरेंद्र मोदी सरकार की रखी हुई होगी. मोदी सरकार ने ओबीसी आरक्षण पर जो फैसला किया है, वह ऐतिहासिक है. आरक्षण के लिए राज्यों को शक्ति देने वाला विधेयक मोदी सरकार (Modi Government) ने ही तैयार किया है, जबकि मंडल कमीशन की सिफारिशें कांग्रेस ने कभी लागू नहीं करने दिया. ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम मोदी सरकार ने ही किया है.
आशीर्वाद यात्रा के दौरान खटीक का कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री (Union Minister Virendra Khatik) ने कहा कि विपक्ष अपने दायित्व से हटकर सिर्फ शोर-शराबे को अपनी जिम्मेदारी मान बैठा है, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का फैसला जन भावनाओं से जुड़ा हुआ है, जिसमें विभाजन के दौरान लोगों को कितनी यातनाएं दी गई थी, इस पर भी कांग्रेस को एतराज है. खटीक आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के दौरान मोदी सरकार (Modi Government) की जन कल्याण योजनाओं का बखान करते दिखे.