भोपाल। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर को आध्यात्म विभाग देश का सबसे आनंदमय शहर बनाने जा रहा है. इसके लिए राज्य आनंद संस्थान शहर में कई तरह की कवायद करेगा. आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की मदद से आनंद संस्थान कई छोटे-छोटे केंद्र शुरू करेगा, जिसमें आम लोगों के जीवन में आनंद आने के लिए योग, प्राणायाम उपचार आदि कराए जाएंगे.
इंदौर बनेगा देश का सबसे आनंदित शहर, श्री श्री रविशंकर सिखाएंगे 'आर्ट ऑफ लिविंग' - bhopal news
इंदौर को सबसे आनंदमय शहर बनाने के लिए आध्यात्म विभाग कवायद कर रहा है. इसके लिए शहर में कई आनंद संस्थान केंद्र शुरू किए जाएंगे, जिसमें रविशंकर महाराज की मदद से लोगों को आर्ट ऑफ लिविंग सिखाया जाएगा.
आध्यात्म विभाग के मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक इंदौर को स्वच्छ शहर के बाद आनंदित शहर बनाने की कवायद की जा रही है. इसके लिए श्री श्री रविशंकर अपने अनुयायियों के साथ इंदौर में लोगों को आनंद के साथ रहने की कला सिखाएंगे. इसके लिए उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान की भी मदद मांगी है. इसके तहत योग केंद्रों के जरिए इंदौर शहर के लोगों की कार्यशैली और जीवनशैली में बदलाव की कोशिश की जाएगी, ताकि दवाओं की निर्भरता कम हो और लोग प्राकृतिक रूप से स्वस्थ हो सके.
इन केंद्रों पर पंचकर्म और दूसरी तरह की प्राकृतिक उपचार पद्धतियों की भी व्यवस्था की जाएगी. इन केंद्रों के अलावा इंदौर में कुछ ऐसे स्थान भी शुरू किए जाएंगे. जहां आम लोग अपनी जरूरत के हिसाब से सामान ले सकेंगे. बच्चों की पढ़ाई में उपयोग आने वाली समस्याओं उनके सवालों के जवाब के लिए काउंसलिंग सेंटर भी शुरू किए जाएंगे. ताकि बच्चों को परीक्षा का तनाव कम करने की विधि बताई जा सके. साथ ही भविष्य में वह कैरियर के रूप में किस राह को चुन सकते हैं उसके विकल्प भी बच्चों को सुलझा जाएंगे.