भोपाल। स्वाद और स्वच्छता में अव्वल इंदौर आवागमन की सुलभता में भी नंबर वन है. देश के वो शहर जहां आवागमन सुलभ है और आसानी से गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है. उनमें महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ के साथ मुंबई, कोयम्बूटर, हैदराबाद और बैंगलुरु के अलावा इंदौर का भी नाम दर्ज है. जबकि एमपी का जबलपुर देश के उन शहरों में शामिल है, जहां मोबिलिटी यानि गतिशीलता पर खर्च देश में सबसे कम है.
आवागमन में भी अव्वल इंदौर, टॉप 10 शहरों में शामिल: ओला मोबिलिटी इंस्टीट्यूट (ओएमआई) फाउंडेशन की ओर से 'ईज ऑफ मूविंग इंडेक्स' का सेकण्ड एडीशन जारी किया गया है. इसमें फाउंडेशन की ओर से 50,000 से अधिक नागरिकों के साथ किए गए सर्वे इसके अलावा ग्रुप डिस्कशन और सरकारी आंकड़ों को आधार बनाते हुए ये रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के दो शहर विशेष उपलब्धि के साथ रेखांकित हुए हैं. जिसमें पहला इंदौर है. इंदौर को मिली ये बड़ी उपलब्धि है कि ये देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल है. जहां आवागमन सुलभ है. इंदौर के अलावा इस सूची में महाराष्ट्र के शहरों का दबदबा है. जिसमें मुंबई और पूणे शामिल है. इसके अलावा हैदराबाद और कोटयम्बटूर हैदराबाद भी इस सूची का हिस्सा हैं.