मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर मातम में डूबा था...समारोह की शोभा बढ़ाते रहे सांसद जी, कांग्रेस ने उठाए सवाल - congress targets Shankar Lalwani

इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में इतना बड़ा हादसा हो गया, लेकिन यहां के सांसद शंकर लालवानी भोपाल में जन्मशताब्दी समारोह में व्यस्त रहे. जिसको लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि सिंधी समाज के मंदिर में दुर्घटना में 36 लोगों की मृत्यु हो गई लेकिन सांसद फूलों से सजे मंच पर बैठे रहे. क्या इन्हें इंदौर में नहीं होना चाहिए था? बीजेपी को सिंधी समाज से सिर्फ़ वोट की दरकार है, संवेदना नहीं.

Shankar Lalwani busy in program Bhopal
जन्मशताब्दी समारोह में व्यस्त रहे सांसद शंकर लालवानी

By

Published : Mar 31, 2023, 11:06 PM IST

भोपाल। इंदौर की घटना के बाद सांसद शंकर लालवानी पर सवाल उठा कि इंदौर में 36 शव यात्राएं जिस समय निकाली जा रही थीं, (Congress Target Shankar Lalwani) उस आपदा के समय सांसद जी को कहां होना चाहिए था. बात सिर्फ सिंधी समाज की नहीं है. बात इतनी नहीं की मरने वालों में सिंधी समाज के लोगों की तादात ज्यादा थी. मुद्दा इंदौर के जनप्रतिनिधि होने का भी है. इंदौर के सबसे बड़े शोक के दिन का भी सवाल है. इस दुख की घड़ी में क्या पालक की तरह पेश नहीं आना था सांसद महोदय को. सांसद शंकर लालवानी को इस समय शवयात्रा में होना था या फूलों से सजे सिंधी समागम के आयोजन में.

जन्मशताब्दी समारोह में व्यस्त रहे सांसद शंकर लालवानी

इंदौर में शोक और समारोह में बैठे सांसद:असल में ये मामला सिंधी समाज के आयोजन के साथ उठा. शहीद हेमू कालाणी के जन्मशताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे. लेकिन निगाहें मंच पर दूसरी पंक्ति में बैठे इंदौर के सांसद शंकर लालवानी पर भी गईं. जिस समय इंदौर में एक साथ 36 अर्थियां उठ रही थीं उस समय शंकर लालवानी की मौजूदगी सिंधी समाज के इस समागम में थी. वे फूलो से सजे मंच पर बैठे हुए दिखाई दिए. पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयुष बबेले ने इस पर एतराज़ जताते हुए कहा है कि ''इंदौर में हुई घटना में एक साथ 36 लोगों की मृत्यु हो गई और बीजेपी के इंदौर से सांसद शंकर लालवानी फूलों से सजे मंच पर बैठे रहे. क्या इन्हें इंदौर में नहीं होना चाहिए था''. बबेले ने कहा कि ''बीजेपी को सिंधी समाज से केवल वोट की दरकार है संवेदना की नहीं''.

Also Read: इन खबरों भी डालें एक नजर

हादसे की जमीन पर शुरु हुई राजनीति:मौत के कुंए में तब्दील हुई इंदौर की बावड़ी में हुए हादसे को लेकर लगातार राजनीति हो रही है. कांग्रेस बीजेपी के बीच आरोप भी लग रहे हैं. हांलाकि जनता गैर जिम्मेदार प्रशासन और सियासी दलों की कोरी संवेदना से कितनी नाराज है, सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पहुंचने पर नारेबाज़ी कर जनता ने उसका मुजाहिरा कर दिया है. इसी तरह के नारे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के पहुंचने पर भी लगे थे. लेकिन इंदौर के सांसद की ऐसे मुश्किल समय में गैरमौजूदगी कई सवाल खड़े कर गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details