भोपाल। बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में सोमवार को इंदौर पुलिस आरोपी मोनिका यादव को लेकर भोपाल पहुंची, जहां मोनिका यादव से पुलिस ने अयोध्या बायपास स्थित सागर लैंडमार्क स्थित उसके फ्लैट की शिनाख्त करवाई. इस दौरान महज एक मिनट ही मोनिका यादव को पुलिस ने फ्लैट के सामने खड़ा किया फ्लैट खोलकर अंदर भी नहीं ले गई.
हनी ट्रैप गिरोह की सदस्य मोनिका यादव को भोपाल लेकर पहुंची इंदौर पुलिस, फ्लैट की कराई शिनाख्त - ईजी डी श्रीनिवास वर्मा को
सोमवार को बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में इंदौर पुलिस आरोपी मोनिका यादव को लेकर भोपाल पहुंची, जहां आरोपी से पुलिस ने उसके फ्लैट की शिनाख्त करवाई.
मोनिका यादव को भोपाल लेकर पहुंची इंदौर पुलिस
इस दौरान पुलिस मोनिका यादव को फ्लैट के अंदर भी नहीं ले गई. बताया जा रहा है कि इसी फ्लैट में मोनिका किराए पर रहती थी, पुलिस मोनिका को पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भी ले गई थी. इस दौरान मोनिका यादव को अपने साथ लेकर आई इंदौर पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
बता दे बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी एक एसआईटी गठित कर दी है अब एसआईटी ही इस पूरे मामले की जांच करेगी एसआईटी चीफ सीआईडी आईजी डी श्रीनिवास वर्मा को बनाया गया है.
Last Updated : Sep 23, 2019, 10:32 PM IST