मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान में सतना पहुंचीं प्रियंका गांधी, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - सिडनी डायलॉग

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

mp news
एमपी न्यूज

By

Published : Nov 18, 2021, 7:03 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. सातवां वेतनमान ना मिलने से नाराज निगम कर्मचारी! वैज्ञानिकों ने भी की आंदोलन की तैयारी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 2017 में सातवें वेतनमान (seventh pay scale) की घोषणा हुई थी, लेकिन करीब 4 सालों बाद भी निगम मंडल के कई कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर कर्मचारियों में असंतोष है. वहीं कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural University) के वैज्ञानिक भी आंदोलन के मूड में हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. सिडनी डायलॉग को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी कल ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित 'सिडनी डायलॉग' को संबोधित करेंगे और इसमें भारत के प्रौद्योगिकी अभ्युदय व क्रांति विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. पढ़ें पूरी खबर

3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पूर्वी लद्दाख दौरा, स्मारक का करेंगे उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पूर्वी लद्दाख के रेजांग ला में नए सिरे से बने युद्ध स्मारक का उद्घाटन करेंगे, जहां भारतीय सैनिकों ने 1962 में चीनी सेना का वीरता से मुकाबला किया था. स्मारक उन बहादुर भारतीय सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने रेजांग ला की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. तीन तलाक पर PM का आभार जताने वाली महिलाओं पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- बुर्के में नहीं थी मुस्लिम महिलाएं

सोमवार को भोपाल में एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का बुर्का पहने महिलाओं ने स्वागत किया था. इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि बुर्के में जो महिलाएं थी वह मुस्लिम नहीं थी. कांग्रेस प्रवक्ता (Congress spokesperson) ने ट्वीट कर लिखा कि महिलाओं के हाथों नें कलवा बंधा हुआ है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. 'युवराज' ने तलवार से काटा केक, 26 साल के हुए महाआर्यमन सिंधिया (Mahaaryaman Scindia), देखें जश्न का Video

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के बेटे महाआर्यमन सिंधिया के जन्मदिन (Birthday celebration of Mahaaryaman Scindia) का एक वीडियो सामने आया है (Video Viral). जिसमें उन्हें तलवार से केक काटते देखा जा रहा है (cuts cake with sword). यहां पढ़ें खबर

3. तेंदुए और इंसानों के को-एक्जिस्टेंस की संभावना, SFRI कर रहा रिसर्च, जबलपुर में बन सकती है Leopard Sanctuary

जबलपुर (jabalpur news) में स्टेट फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट SFRI (State Forest Research Institute) के वाईल्ड लाईफ साइंटिस्ट एक रिसर्च कर रहे हैं (Wild Life Scientist Research). जिसमें वह तेंदुए और इंसानों के को-एक्जिस्टेंस की संभावनाओं को तलाश रहे हैं (Possibilities of Co-existence of Leopards and Humans). जबलपुर में मध्य प्रदेश की पहली लैपर्ड सैंचुरी (Leopard Sanctuary) बनाने की भी राह अब खुल रही है. पढ़ें खबर

4. देश में सबसे स्वच्छ इंदौर, अब जले हुए खाने के तेल से बनाएगा बायोडीजल, डोर-टू-डोर जाकर होगा कलेक्शन

आपको बता दें कि खाने-पीने का सामान बनाने या किसी चीज को तेल में तलने के बाद जो जला हुआ (अनुपयोगी) तेल बच जाता है उससे बायोडीजल तैयार किया जाएगा. प्रदेश के किसी शहर में यह अनूठी पहल पहली बार की जा रही है. खास बात यह है कि इसके लिए नगर निगम अब घरों और दुकानों से ऐसे जले हुए तेल को इकट्ठा करेगा. जला हुआ तेल के बदले में प्रशासन की तरफ से नकद राशि भी दी जाएगी. विस्तार से पढ़ें खबर

5. मां पीतांबरा पीठ के दर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्र की रक्षा के लिए किया यज्ञ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ग्वालियर एयरपोर्ट से सीधे झांसी के कार्यक्रम में शामिल हुए. बाद में उन्होंने दतिया में मां पीतांबरा पीठ के दर्शन किया. मंदिर में 10 मिनट तक रक्षा मंत्री ने पूजा-अर्चना की. वो राष्ट्र रक्षा यज्ञ में शामिल हुए. इश दौरान एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उनके साथ रहें. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

6. 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान, प्रियंका गांधी ने महिलाओं की स्थिति के लिए सरकार को बताया जिम्मेदार

'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' (Ladki Hun Lad Sakti Hun) कार्यक्रम के तहत जिले के चित्रकूट कामतानाथ धाम (Chitrakoot Kamtanath Dham) पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. यहां पढ़ें करें

7. प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र-दिल्ली से पूछा- क्या किया अब तक ?

दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई हुई. कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली, दोनों सरकारों को कटघरे में खड़ा किया. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 23 नवंबर को करेगा.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..

8. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण को मंजूरी

केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण की शुरुआत करने जा रही है. केंद्रीय कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस योजना पर 33 हजार 822 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

9. लखीमपुर हिंसा : HC के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे जांच की निगरागी

सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर हिंसा की निष्पक्ष जांच की निगरानी के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राकेश कुमार जैन की नियुक्ति की है. बता दें कि राकेश जैन पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

10. जम्मू-कश्मीर में कई कांग्रेस नेताओं का इस्तीफा, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मीर पर साधा निशाना

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में उथल-पुथल जारी है. पार्टी के कई नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इन नेताओं को कथित तौर पर गुलाम नबी आजाद (gulam nabi azad) का करीबी बताया जा रहा है. इस्तीफा देने वाले नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गुलाम मीर (gulam mir) पर भी सवाल उठाए हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..

11. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह भगोड़ा घोषित

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (parambir singh) को भगोड़ा घोषित किया गया है. दरअसल परमबीर सिंह के ठिकाने का कुछ पता नहीं चल पा रहा है और वह कई एजेंसियों के समन को दरकिनार कर चुके हैं.पढ़िए पूरी खबर..

12. हास्य कलाकार वीर दास के बयान पर सियासी घमासान, शिकायत दर्ज, कांग्रेस फिर दो फाड़

कलाकार वीर दास अपने एक वीडियो पर फंसते नजर आ रहे हैं, जिसमें अमेरिकियों के सामने भारतीयों के कथित दोहरे चरित्र के बारे में जिक्र किया है. दरअसल, भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं वीर को लेकर कांग्रेस में दो फाड़ हो गई है. आइए जानते है क्या है पूरा मामला.

MUST READ

1. कांग्रेस विधायक अजब सिंह पर धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज, 2 महीने में तीसरी FIR, अबतक नहीं हुई गिरफ्तारी

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा (Congress MLA Ajab Singh) के खिलाफ धोखाधड़ी का केस (fraud case) दर्ज किया है. ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि अजब सिंह पर पहले भी फ्राड केस दर्ज हुए हैं, किसी भी मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. यहां पढ़ें खबर

2. दिसंबर तक पूर्ण टीकाकरण! विशेष वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत, मंत्री ने गुलाब से किया स्वागत

प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सरकार ने दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है, इसके लिए चार चरणों में विशेष वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके दूसरे चरण की आज शुरूआत की गई है, स्वास्थ्य मंत्री ने खुद टीकाकरण केंद्रों का मुआयना किया और डबल डोज वाले बाहुबलियों का गुलाब देकर स्वागत किया. पढ़ें खबर

3. MP में ऐसे हो रहा वैक्सीनेशन! शहडोल में 15 अप्रैल को जान गंवा चुके शख्स को लगी दूसरी डोज

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन (vaccination in MP) का अजब-गजब खेल! शहडोल जिले में कई शख्स को दूसरी डोज (Second Dose) लगे बगैर ही वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का आ गया मैसेज. लापरवाही की इंतहा ऐसी है कि 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके शख्स के दूसरी डोज लगने को लेकर 10 नवंबर को मैसेज भेजा गया. वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है. यहां पढ़ें खबर

4. नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी कानून रूप से वैध नहीं : अदालत

नुसरत जहां और निखिल जैन (Nusrat Jahan and Nikhil Jain) की शादी कानून रूप से वैध नहीं (not legally valid) है. कोलकाता की एक अदालत ने यह बात कही है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..

EXCLUSIVE

1. रानी लक्ष्मीबाई जयंती स्पेशल : ऐसी थी वीरांगना झांसी की रानी, जिसके शव को भी नहीं छू पाए थे अंग्रेज

बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी,खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी. जी हां एक ऐसी वीरांगना की बात कर रहे हैं जिसकी बहादुरी ने अंग्रेजों को धूल चटा दी थी. वो वीरांगना थी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई. जिनके युद्ध कौशल और वीरता के किस्से सुनकर आज भी नसों में खून खौल जाता है. यहां देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

2. ETV भारत से बोले कमलनाथ, किसान विरोधी है भाजपा सरकार, कर रही इवेंट की राजनीति

ईटीवी भारत से बात करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह की सरकार को किसानों की चिंता नहीं है, वे इंवेट की राजनीति में जुटे हैं.जानें पूर्व सीएम कमलनाथ ने और क्या कुछ कहा...


SPECIAL

1. MP में कोरोना खत्म! राज्य सरकार ने सारे प्रतिबंध हटाए, वैक्सीन का डबल डोज और मास्क जरूरी

मध्य प्रदेश में तत्काल प्रभाव से कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं (Corona Restrictions Removed). मंत्रालय में सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. यहां पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

2. रानी कमलापति के किले की सूरत बदलने की आस, देखें फिलहाल किस हालत में है किला

राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब इसे रानी कमलनापति के नाम पर रख दिया गया है. रानी कमलापति के सम्मान में सरकार की तरफ से ये बड़ा फैसला लिया गया. इसी के साथ अब उम्मीद जागी है कि रानी के किले की तस्वीर भी बदलेगी. लेकिन फिलहाल यह किला खंडहर में तब्दील हो चुका है. ईटीवी भारत ने जाकर किले की स्थिति जानी, और लोगों से इस संबंध में बात भी किया. यहां पढ़ें खबर

3. खाद की मारामारी: किसानों का आरोप सरकार जानबूझकर नहीं दे रही DAP, कृषि विभाग ने कहा- दूसरा विकल्प देखें किसान

मध्य प्रदेश में खाद संकट (Fertilizer Crisis in Madhya Pradesh) अब भी जारी है. सागर जिले के किसानों का आरोप है कि सरकार जानबूझकर डीएपी नहीं दे रही हैं, ताकि समर्थन मुल्य पर गेहूं खरिदना ना पड़े. वहीं कृषि विभाग (Agriculture Department) के उपसंचालक बीएल मालवीय का कहना है कि किसान डीएपी पर ही अटके हुए है, उन्हें दूसरे विकल्प की ओर ध्यान देना चाहिए. पढ़ें खबर

4. पंजाब में 'आप' के अरमानों का गला न घोंट दें पराली का धुआं

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर जब-जब गंभीर चर्चा हुई, दिल्ली सरकार ने पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तरप्रदेश में जलने वाली पराली की ओर अंगुली उठी दी. अब पंजाब में चुनाव होने हैं, जहां आम आदमी पार्टी सत्ता के करीबी दावेदारों में एक है. दिल्ली सरकार ने जिस तरह किसानों को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बताया है, उससे वह पंजाब में एक कदम पीछे खिसकती नजर आ रही है. शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी करनी शुरू कर दी है. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट.

5. विशेष लेख : सौर ऊर्जा दिला सकती है प्रदूषण से निजात

ग्लासगो जलवायु सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम के साथ मिलकर 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' का कॉन्सेप्ट दिया है. लेकिन यह सपना तभी पूरा हो पाएगा, जब हरेक देश इसमें अपना योगदान करे. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है. भारत सरकार सौर ऊर्जा का बढ़ावा देने के लिए 30 फीसदी तक सहयोग भी कर रही है. कुछ राज्यों में 70 फीसदी तक मदद की जा रही है, जैसे उत्तराखंड, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लक्षद्वीप में.पढ़िए एक आलेख.

6. केरल में 40% नए मरीज डबल डोज़ ले चुके हैं, एमपी में हुई मौत, क्या बूस्टर डोज़ देने का वक्त आ गया ?

केरल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, नए मामलों में से 40 फीसदी मामले ऐसे हैं जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. उधर मध्य प्रदेश में दोनों डोज़ लेने वाले एक शख्स कोरोना संक्रमित हुआ और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बूस्टर डोज़ देने का वक्त आ गया है ? क्योंकि आंकड़े डरा रहे हैं,इससे जुड़ी हर जानकारी के लिए पढ़िये स्पेशल रिपोर्ट

VIDEO

1. प्राइवेट अस्पताल की मनमानी: बिल नहीं चुकाया तो प्रबंधन ने बच्चा देने से किया मना, परिजनों ने किया हंगामा

छतरपुर में प्राइवेट अस्पताल की मनमानी (Private Hospital Arbitrariness) एक शर्मनाक मामला सामने आया है. शहर के प्राइवेट अस्पताल ने एक परिवार को उनका नवजात बच्चा देने से मना कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन बिल में अधिक पैसे जोड़कर उसे चुकाने की बात कह रहा था. बिल में वो पैसे भी जोड़े गए थे जिन चीजों का इलाज में उपयोग ही नहीं किया गया. यहां देखें वीडियो

2. Video: खाद की बोरी में निकली राख, कृषि मंत्री ने एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश

डोलरिया तहसील में आने वाले पतलई कला के किसानों ने वीडियो एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा किया है. वीडियो में किसान कह रहे है कि एक निजी दूकान पर खाद की बोरी में राख मिल (Ashes Found in Fertilizer Sack) रही है. किसानों ने वीडियो के माध्यम से कहा कि अधिकारी ठीक से जांच करें. देखें वीडियो

3. ऐसा प्यार कहां... बंदरिया बनी कुत्ते के बच्‍चे की 'मां', ममता देख हर कोई हैरान

बिहार के सिवान में आजकल एक मादा बंदर और कुत्ते के 2 छोटे से पप्पी की दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है. दोनों की दोस्ती की तस्वीरों को लोग कैमरे में कैद कर रहे हैं. यहां एक मादा बंदर ने कुत्ते के 2 छोटे से पप्पी को गोद ले लिया है. हम इंसानों को कभी-कभी जानवर भी एक अच्छी सीख दे जाते हैं और ये भी जाहिर कर देते हैं कि इंसानों से ज्यादा ममता और दया जानवरों में होती है. क्लिक कर देखें वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details